दिल्ली डेस्कNidarIndia.com फुटबॉल खेल की दुनिया के महाकुंभ का रविवार से कतर में आगाज होगा। जहां पर फीफा वल्र्ड कप प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है।
फुटबॉल की इस प्रतियोगिता का विश्वभर में इंतजार रहता है, आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है। मिली जानकारी के अनुसार इस बार विश्व की ३२ टीमें इसमें भाग ले रही है, इनमें ६४ मुकाबले होंगे। करीब एक महीने तक चलने वाले इस महाकुंभ में विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों का जुनून देखने को मिलेगा।
भारत के उप राष्ट्रपति होंगे शामिल…
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इस बार फीफा वल्र्ड कप के उद्घाटन समारोह में भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शामिल होंगे। वे 20 नवंबर को कतर के लिए रवाना होंगे। गौरतलब है कि कतर को पहली बार फुटबॉल फीफा वल्र्ड कप की मेजबानी मिली है। वहीं टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच 20 नवंबर को रात 9:30 बजे खेला जाएगा, वहीं प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को होगा।