कोलकाता.बीकानेरNidarIndia.com ‘बाजे रे मुरलियां बाजे, अधर धरे मोहन मुरली पर…, हे री सखी मंगल गाओ रे…सरीखे भजनों से शुक्रवार को कोलकाता महानगर में बडा बाजार क्षेत्र स्थित माहेश्वरी संगीतालय हॉल गूंज उठा। मौका था संगीत संध्या का। इसमें बीकानेर के ख्यातिनाम हवेली गायक पंडित नारायण दास रंगा ने ऐसी स्वर लहरियां छेडी की सुधि श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। रंगा ने अपनी गायिकी से अपने घराने की छाप छोडी।




उन्होंने शास्त्रीय संगीत में राग आधारित छोटे ख्याल, भजन और लोक गीतों से समां बांध दिया। कलाकार ने गणेश वंदना के बाद ‘बाजे रे मुरलियां बाजे…केसरिया बालम आवो नी, पधारो म्हारे देस…, श्री राधा बल्लभ श्याम…, हेरी सखी मंगल गावो री…,पूछ रही सागर की लहरें मुझसे बारंबार…हे पपित पावनी पार्वती…सरीखे सोपानों की दमदार प्रस्तुति से खूब दाद बटौरी।
तबला संगत ऋषभ व्यास ने की और ऑगन पर पंकज व्यास ने संगत की। अतिथियों ने कलाकार पंडित एनडी रंगा का शॉल ओढाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में संगीत साधक सुरेश कुमार डागा, विजेन्द्र झंवर, महेश कुमार दमानी, सुनील कुमार बागड़ी, राघव मक्कड सहित गणमान्य लोग शामिल हुए।
आज यहां पर होगा कार्यक्रम…


पंडित एनडी रंगा ने निडर इंडिया को दूरभाष पर बताया कि शनिवार को भारतीय संस्कृति संसद धर्मतल्ला में हवेली पद गायन का कार्यक्रम होगा।
