बीकानेरNidarIndia.com ग्रेड पे की मांग को लेकर बीते लंबे समय से आंदोलन कर रहे अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को बीकानेर में काबिना मंत्री को एक बार फिर से अवगत कराया। पदाधिकारियों ने कहा कि गे्रड पे ३६०० का प्रकरण जल्द निस्तारित किया जाए। नहीं तो संगठन फिर से बीकानेर से जयपुर पैदल कूच पर निकल पडेगा।




अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच के प्रदेश संयोजक एवं कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ कमल नारायण आचार्य के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने काबिना मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला से भेंट की। कमल नारायण आचार्य ने डॉ. कल्ला को अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच का आन्दोलन का नोटिस सौंप कर अवगत करवाया गया कि एक सूत्रीय मांग पत्र ग्रेड-पे 3600 (एल-10) को स्वीकार कर शासन स्तर से आदेश 23 नवंबर तक जारी किया जाए, अन्यथा मंच की ओर से फिर बीकानेर-जयपुर पैदल मार्च आन्दोलन पूर्व में स्थगित स्थल परसनेऊ जिला चूरू से 24 नवंबर से पुन: शुरू दिया जाएगा।
गिरजाशंकर आचार्य ने कहा कि शिक्षा विभाग में पदौन्नत कार्मिकों को यथा स्थान उपलब्ध रिक्त पदों पर पदस्थापित किया जाए। साथ ही 1986 के कनिष्ठ लिपिकों को न्यायालय के निर्णयानुसार वरिष्ठता एवं अन्य परिलाभ देने की मांग की गई। डॉ. कल्ला को यह भी अवगत करवाया गया कि शिक्षा निदेशालय राज्य स्तरीय कार्यालय है। अत: कार्य महत्ता को देखते हुए निदेशालय के कार्मिकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त रखने के लिए शिक्षा प्रशासन एवं जिला प्रशासन को निर्देशित किया जाए।
कर्मचारी नेता राजेश व्यास ने बताया कि सकारात्मक वार्ता करते हुए काबिना मंत्री ने उचित निर्णय लेने का आश्वासन प्रतिनिधि मण्डल को दिया है।


