बीकानेरNidarIndia.com राजकीय नेत्रहीन आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 105 विद्यार्थियों और शिक्षकों का दल गुरुवार को दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर रवना हुआ, इस मौके पर नगर विकास न्यास के पूर्व चेयरमैन मकसूद अहमद और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.राजकुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाई।




इस अवसर पर मकसूद अहमद ने कहा कि दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ऐसे भ्रमण बेहद लाभदायक साबित होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किया जा रहा है। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए भी स्कूलों में सभी आधारभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि दो दिन शैक्षणिक उन्ननयन भ्रमण दल कोलायत, रामदेवरा, पोकरण भ्रमण करेगा। उन्होंने बताया कि समग्र शिक्षा के तहत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा, पुनर्वास एवं उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से ऐसे भ्रमण आयोजित किए जाते हैं। इस दौरान भामाशाह देवेंद्र बैद, राजकीय बधिर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद बिठ्ठू ,समग्र शिक्षा के शिवशंकर चौधरी और रामचन्द्र आदि मौजूद रहे।
