बीकानेरNidarIndia.com शहर में अतिक्रमण की भरमार है। लोग सरकारी भूमि पर कब्जा जमाने से बाज नहीं आते। ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन एक बार फिर से अलर्ट मोड पर है। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशानुसार गुरुवार को गंगाशहर अस्पताल के आगे और पीछे के क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।




नगर निगम और यूआईटी की टीम ने पुलिस अधिकारियों ने जाब्ते की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाया। संभागीय आयुक्त ने बताया कि पूर्व में पीबीएम अस्पताल परिसर को अतिक्रमण मुक्त किया गया था। अब गंगाशहर अस्पताल परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में लगाए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है, जिससे वाहनों का आवागमन सुलभ हो सके और इलाज के लिए जाने वाले मरीजों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि अस्पतालों के आसपास किसी भी स्थिति में अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा और ऐसा करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।
