बीकानेरNidarIndia.com ‘गीत गाता हूं मैं, गुनगुनाता हूं मैं, मैने हंसने का वादा किया है…, घुंघरू की तरह बजता ही रहा हूं मैं, कभी इस पग में, कभी उस पग में बंधता ही रहा हूं…सरीखे मुधर गीतों से सजी सुर-सरिता में फिल्म अभिनेता किशोर भानुशाली[जूनियर देवानंद] ने बुधवार रात को समां बांध दिया।



Preview YouTube video #@भैरव अष्टमी/बीकानेर/किशोर भानुशाली


भैरूंजी के हुआ तेलाभिषेक…
शिव शक्ति साधनापीठ के प्रदीप किराडू ने बताया कि भैरवाष्टमी के मौके पर सुबह भैरव प्रतिमा का ५१ किलो चबेली तेल से तेलाभिषेक किया गया, इसके बाद चांदी के वर्क से शंगार कर पूजा-अर्चना की। छप्पन भोग का प्रसाद भैरवबाबा के लगाया गया, वहीं भंडारे का आयोजन हुआ, इसमें बडी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। दोपहर को डेहरू भजन कलाकारों ने भी प्रस्तुतियां दी। शिव शक्ति साधनापीठ में बुधवार को सुबह से ही पर्व को लेकर रौनक रही, मंदिर परिसर को पुष्प मालाओं से सजाया गया।
गौरतलब है कि साधनापीठ में हर साल फिल्म अभिनेता फिरोज खान अर्जुन आते हैं, इस बार जूनियर देवानंद के नाम से पहचान रखने वाले किशोर भानुशाली मुम्बई से खास भैरवाष्टमी के लिए बीकानेर आए थे, कलाकार ने सुबह आते ही मंदिर में बाबा के दरबार में धोक लगाई, फिर पंडित मनमोहन किराडू के चित्र के आगे मत्था टेककर कुशल मंगल की कामना की।

By-Ramesh Bissa, Nidar India News


