क्राइम : डकैती के षडयंत्र में शामिल आरोपी गिरफ्तार, सितंबर माह में बीकानेर में हुई थी 1.75 करोड़ रुपए की डकैती... - Nidar India

क्राइम : डकैती के षडयंत्र में शामिल आरोपी गिरफ्तार, सितंबर माह में बीकानेर में हुई थी 1.75 करोड़ रुपए की डकैती…

बीकानेरNidarIndia.com सदर थाना पुलिस ने बीकानेर में सितंबर माह में दिन दहाडे १.७५ करोड़ रुपए की डकैती को अंजाम देने के षडयंत्र में शामिल आरोपी बंधाला निवासी राजाराम बिश्नोई हाल छोटूनाथ नगर नोखा को गिरफ्तार किया है।

घटना आठ सितम्बर की बताई जा रही है, जब सुबह 9 बजे कोरियर कम्पनी के माध्यम से अहमदाबाद से आने वाले सोने चांदी के जेवरात लेकर आने वाले गुढा गांव निवासी तोलाराम प्रजापत ने पुलिस को सूचना दी कि वह मिलन ट्रेवल्स ऑफिस के पास सुबह वक्त 9:00 के आस पास अहमदाबाद से सोने चांदी के कुरियर का सामान लेकर पहुंचा जिसकी कीमत करीब 1.75 करोड थी। अपने सहकर्मियों के साथ कुरियर का सामान सोने चांदी लेकर वेगनार कार से मिलन ट्रेवल्स कार्यालय से कुरियर आफिस के लिए रवाना हुआ। थोडी दूर चलने के बाद एक बोलेरो केम्पर बिना नम्बरी सफेद केम्पर गाडी ने उनकी गाडी के आगे लगाकर पिस्तोल दिखाकर तोडफ़ोड़ कर उनसे से कुरियर के बैग जो सोने चांदी से भरे हुए थे को छीन ले गए।

घटना की गम्भीरता को समझते हुए पुलिस ने पूरे बीकानेर जिले में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई। सभी थानाधिकारी को उक्त बोलेरो केम्पर गाडी दस्तयाब कर आरोपियों को राउण्ड अप करने के निर्देश दिए गए। जिस पर तत्वरित कार्यवाही कर आरोपी तोलाराम, सतीश मोची, इरफान उर्फ मोडिया, वसीम अकरम व रवि मोदी को बापर्दा गिरफ्तार कर प्रकरण का समस्त माल सोने चांदी के जेवरात व अन्य सामान बरामद किया गया।

प्रकरण में अनुसंधान के दौरान आरोपी रवि मोदी ने उक्त वारदात के सम्बन्ध में बताया कि मिलन ट्रेवल्स की बस से आने वाले सोने चांदी के जेवरात व अन्य किमती सामान की सुचना उन्हें राजाराम विश्नोई ने दी थी, जो कि पूर्व में मिलन ट्रेवल्स की बसों में बीकानेर से अहमदाबाद के लिए चालक रहा था। इस कारण उसको अहमदाबाद से कोरियर कम्पनी के माध्यम से आने वाले मंहगे कीमती सोने चादी के जेवरातों की जानकारी थी। रवि मोदी ने बताया कि राजाराम से उन्होंने जो भी माल मिले उसमें से पचास प्रतिशत हिस्से में सौदा तय हुआ था। उन्होंने राजाराम के कहने पर मिलन ट्रेवल्स की बस जो अहमदाबाद से बीकानेर आती जाती है की रैकी की थी और सितंबर के उक्त दिन घटना को अंजाम दिया था।

इसके बाद से पुलिस अधीक्षक बीकानेर योगेश यादव आई. पी. एस. के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार आई. पी. एस. व शालिनी बजाज आर.पी.एस. के सुपरविजन में थानाधिकारी लक्ष्मणसिह पुलिस निरीक्षक की ओर से टीम गठित की गई, उस टीम ने प्रकरण में अनुसंधान से आरोपी राजाराम का घटना के षडयंत्र में शामिल होना पाया जाने पर घटना के वक्त से ही आरोपी राजाराम के फरार होने के कारण मुख्य साजिशकर्ता राजाराम विश्नोई पुत्र शकरलाल जाति विश्नोई निवासी बन्धाला पुलिस थाना पांचू हाल बाबा छोटुनाथ नगर नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर की राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उतराखण्ड आदि स्थानों पर अथक प्रयास और मेहनत, साथ ही तकनीकी सहायता से तलाश कर राजाराम को डिटेन किया गया, अनुसंधान आरोपी को उक्त घटना का साजिशकर्ता होने से गिरफ्तार किया गया। आरोपी राजाराम के खिलाफ पूर्व में भी पुलिस थाना कोटगेट पर लूट के प्रयास का प्रकरण पंजीबद्व है। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में व अन्य घटनाओं के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *