बीकानेरNidarIndia.com जीएसटी नियमों में सरलीकरण की मांग को लेकर जिला उद्योग संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जीएसटी आयुक्त राजीव अग्रवाल से मुलाकात की। अध्यक्ष डीपी प्रसाद पचीसिया के नेतृत्व में आयुक्त से मिली प्रतिनिधि मंडल ने जीएसटी नियमों में सरलीकरण करवाने के लिए चर्चा की। व्यापारियों ने अवगत कराया कि जीएसटी के कुछ नियमों का असर सीधे कुटीर उद्योग धंधों पर पड रहा है। इससे इन इकाइयों का अस्तित्व खतरे में आ गया है।
पापड निर्माण की मुख्य कच्ची सामग्री साजी है जिस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगती है जबकि पापड पूर्णतया कर मुक्त है इसलिए साजी को भी पूर्णतया कर मुक्त किया जाए। दालों से निर्मित बडी व मंगोडी जो कि पूर्णतया हाथ से निर्मित होती है। वर्तमान में 12 प्रतिशत जीएसटी लगती है इसे पूर्णतया कर मुक्त किया जाए, साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य समाजोपयोगी क्षेत्रों में प्रदेश के प्रवासी एवं अप्रवासी भामाशाहों की ओर से जो धन राशि खर्च की जाती है। ऐसे भामाशाहों को जीएसटी के राज्य कर में पूर्णतया छूट दी जाए ताकि उक्त निर्णय से प्रदेश में भामाशाह आगे आकर विकास में भागीदार बन सके ,इस अवसर पर जीएसटी उपायुक्त संजय कुमार राव, बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, सचिव वीरेंद्र किराडू, अनंतवीर जैन, लूणकरण सेठिया, गुरुदीप शर्मा आदि शामिल हुए।