बीकानेरNidarIndia.com राजस्थान शूटिंग बॉल टीम में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बीकानेर जिले से होनहार युवा खिलाडी दीपक कल्ला का चयन हुआ है। 12 से14 नवंबर तक होने वाली जूनियर राष्ट्रीय शूटिंग बॉल चैंपियनशिप के लिए राजस्थान बालक और बालिका टीम की घोषणा की गई जिसमें बीकानेर के दीपक कल्ला का चयन हुआ है।



यह प्रतियोगिता मध्य प्रदेश में खेली जाएगी। कल्ला बीते साल नासिक में हुई जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में भी भाग लिया था।राजस्थान शूटिंग बॉल संघ के महासचिव डॉ.ओपी माचरा ने टीम की घोषणा की है। दीपके चयन पर बीकानेर के खेल प्रेमी सत्यनारायण कल्ला,विजय मोहन जोशी, शंकर बोहरा, दुर्गाशंकर व्यास, बिरजू बीकानेरी, भादा महाराज, भरत आचार्य, बालमुकुंद पुरोहित, गोविंद नारायण पुरोहित, गणेश आदि ने खुशी जाहिर की है।
Post Views: 167
