
जयपुरNidarIndia.com राजस्थान में बीते दिनों हुई बारिश और कहीं पर ओलावृष्टि के बाद मौसम के तेवर बदल गए है, तेज सर्द हवाओं का अहसास होने लगा है, वहीं तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के जयपुर, उदयपुर, भीलवाडा, चित्तौडगढ,चूरू और हनुमानगढ में रात और दिन का तापमान कम हुआ है। देर रात और अलसुबह कई शहरों में हल्का कोहरा और धुंध भी छायी रही। हल्की हवा चलने से गुरुवार को ठंड का असर रहा। राजधानी में गुरुवार दोपहर करीब अचानक मौसम ने पलटा खाया।
अचानक से तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान तेज हवाएं चली, जिसकी वजह से दिन में ही ठिठुरन बढ गई। करीब आधा घंटा हुई बारिश से पारा गिर गया है। कल से जम्मू-लद्दाख की हवाएं ठिठुरन बढाएंगी। बदले मौसम का असर जयपुर के अलावा सीकर और नागौर जिलों में भी देखने को मिला। उत्तरी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ क्षेत्र में सुबह वातावरण में हल्की धुंध, कोहरा छाया रहा, लेकिन सूरज चढने के साथ ही मौसम साफ हो गया। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, कल से उत्तरी हवाओं के चलने से तापमान में और गिरावट दर्ज होगी।
