मनोरंजन : बीकानेर में सुनहरे पर्दे पर फिर देख सकेंगे 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे', 27 साल बाद सूरज टॉकिज में लगाई जाएगी फिल्म, दर्शकों को मिलेगा भीखाराम चांदमल की ओर से उपहार... - Nidar India

मनोरंजन : बीकानेर में सुनहरे पर्दे पर फिर देख सकेंगे ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’, 27 साल बाद सूरज टॉकिज में लगाई जाएगी फिल्म, दर्शकों को मिलेगा भीखाराम चांदमल की ओर से उपहार…

बीकानेरNidarIndia.com बीकानेर के सिने प्रेमियों के लिए खुश खबरी। वे एक बार फिर से सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ सूरज टॉकिज की बिग स्क्रीन पर देखें सकेंगे, पूरे 27 साल बाद बीकानेर के सूरज टॉकिज शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म दिखाई जाएगी।

सूरज टॉकिज के प्रबंधक रवि पारीक ने बताया कि दर्शकों की बेहद मांग पर इस फिल्म को चार शो में प्रतिदिन प्रदर्शित किया जाएगा। दर्शकों के लिए टिकट की दर भी वाजिब रखी गई है। बॉक्स 150, बॉलकॉनी 99 और डीसी 80 रुपए की टिकट दर रखी गई है।

सूरज टॉकिज के फिल्म प्रमोटर ज्ञान गोस्वामी ने बताया कि 11 से 17 नवम्बर तक दर्शक ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। रविवार को जो भी दर्शक यह फिल्म देखने आएगा उसको भीखाराम चांदमल की ओर से सनेक्स का उपहार भी दिया जाएगा। गोस्वामी ने बताया कि 1995 में यह फिल्म बीकानेर के मिनर्वा सिनेमा घर में लगातार सौ दिन तक हाउस फुल रही।

सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म…

भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाली इस पारिवारिक और संपूर्ण मनोरंजक इस फिल्म को 10 फिल्मफेयर एवार्ड प्राप्त हो चुके है।  सबसे ज्यादा कमाई के मामले में भी इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में रिकार्ड कायम किया था। आपको बता दें कि साल 1995 में इस फिल्म का पूरे भारत में एक साथ प्रदर्शन हुआ तथा तब इस फिल्म ने भारत में 58 करोड और विदेशों में 17.5 करोड की रिकार्ड कमाई की थी। यशराज निर्देशित इस फिल्म के लेखक आदित्य चोपडा, जावेद सिदिकी, संगीत जतिन ललित का है। फिल्म में अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, सतीश के भी यादगार रोल है। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *