बीकानेरNidarIndia.com गोकुल सर्किल से मुरलीधर व्यास नगर की और जाने वाले मार्ग पर नई सडक निर्माण कराया जाएगा, इसके लिए 155 लाख रुपए की लगात आएगी, गुरुवार को लालमाई पार्क में हुए समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।




इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीते तीन साल में शहर की सड़कों के निर्माण और सुदृढ़ीकरण के लिए 22.50 करोड रुपए स्वीकृत करवाए गए हैं। महानगरों की तर्ज पर बीकानेर शहर में नोखा रोड, जैसलमेर रोड और जयपुर रोड पर सडक के चौडाईकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। श्रीगंगानगर रोड को स्मार्ट सिटी योजना के तहत सिक्स लाइन रोड बनाया जाना प्रस्तावित किया गया है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोटगेट सहित चार शहर के चारों ऐतिहासिक दरवाजो का सौंदर्यकरण एवं लाइटिंग का कार्य करवाया जा चुका है। लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सिटी डिस्पेंसरी न.6 का भवन लगभग पूर्णता की ओर है। उन्होंने कहा कि राजकीय जिला अस्पताल (सेटेलाईट) में सोनोग्राफी एवं एक्स-रे मशीन शीघ्र मुहैया करवाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से गोपालकों के लिए दूध में अनुदान, बेरोजगारों के लिए इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना में 100 दिन का रोजगार और आमजन के लिए 50 यूनिट विद्युत और 15 हजार लीटर पानी निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रह है। उन्होंने बताया कि हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर हुए एक सर्वे में राज्य, शिक्षा में टॉप- 3 प्रदेशों में शामिल रहा। वहीं मेडिकल सेवाओं ने राजस्थान, देश में पहले स्थान पर है।
इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता ने विभाग की ओर से कराए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में नवरतन व्यास, पूनम व्यास, पार्षद विजयसिंह राजपूत, दुर्गादास छंगाणी, शिवकुमार व्यास, अशोक पुरोहित, भरत पुरोहित, संतोष रंगा, विष्णु कुमार रंगा, भंवरलाल बोहरा, जसवंत सिंह, सुमित कोचर, अधिशासी अभियंता नरेश जोशी, जे.पी.अरोडा, सहायक अभियंता कुसुम आचार्य मौजूद रहे।


