कोलकाता : सामाजिक कार्यकर्ता स्वपन बर्मन ने जन्म दिन पर सती माता के लगाया छप्पन भोग, पूजा अर्चना कर जलाए दीप, मेढ क्षत्रिय भवन में भी हुआ कार्यक्रम, शुभकामनाएं देने वालों का लगा तांता... - Nidar India

कोलकाता : सामाजिक कार्यकर्ता स्वपन बर्मन ने जन्म दिन पर सती माता के लगाया छप्पन भोग, पूजा अर्चना कर जलाए दीप, मेढ क्षत्रिय भवन में भी हुआ कार्यक्रम, शुभकामनाएं देने वालों का लगा तांता…

कोलकाता/बीकानेरNidarIndia.com टीएमएसी के संस्थापक सदस्य,सामाजिक कार्यकर्ता और भैरवनाथ बाबा के भक्त स्वपन बर्मन के जन्म दिन पर महानगर में सोमवार को कई कार्यक्रम हुए। कलाकार स्ट्रीट स्थित मेढ क्षत्रिय भवन में भगवान भैरवनाथ का पूजन किया गया। बांसतल्ला स्थित सती माता मंदिर में स्वपन दादा ने माता की पूजा-अर्चना की, देव दिवाली के मौके पर दीप जलाए, माता रानी के छप्पन भोग का प्रसाद लगाया, इस मौके पर उनके परिवारजन सदस्य और मित्रगण शामिल हुए।

केक काटकर मनाई खुशी…

कलाकार स्ट्रीट स्थित मेढ क्षत्रिय भवन में परिवार के सदस्यों और मित्रगणों ने स्वपन बर्मन को जन्म दिन की शुभकामनाएं दी और इस मौके पर केक कटा कर खुशी मनाई, भवन परिसर में रंगीन गुब्बारों से सजावट की गई, भैंरू बाबा की पूजा अर्चना के साथ भजनों की प्रस्तुतियां हुई। कार्यक्रम में जेठमल रंगा, नारायण भूतडा, संजय बर्मन, नारायण दास व्यास, हीरालाल किराडू, अशोक व्यास, संजय मूंधडा
सहित बडी संख्या में मौजूद लोगों ने स्वपन बर्मन को शुभकामनाएं दी, बाबा भैरवनाथ और सती माता से उनकी दीर्घायु के लिए मंगल कामना की।

गौरतलब है कि कोलकाता के बडा बाजार क्षेत्र में हर किसी की पर पीडा में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में स्वपन बर्मन सदैव मददगार बनकर तत्पर रहते हैं, दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सामाजिक कार्यों में हमेशा ही सक्रिय भागीदारी निभाते हैं। कोरोना काल में इनकी सक्रिय भागीदारी का प्रत्यक्ष उदाहरण सभी सामने है।

बीकानेर भी दिल में बसता है…

निडर इंडिया के साथ दूरभाष पर हुई बातचीत में स्वपन बर्मन कहा कि बीकानेर और कोलकाता में सांस्कतिक समरसता है, यहां रहने वाले प्रवासी बीकानेरी लोगों से उनका गहरा लगाव है, साथ ही वे साल में कई बार बीकानेर स्थित कोडमदेसर, सियाणा, तोलियासर सहित स्थित भैरव मंदिर में बाबा के धोक लगाने के लिए आते हैं।

By-Ramesh bissa, Bikaner/Jethmal Ranga,Kolkata

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *