बीकानेर : समाज सेवा सरीखे गुणों का विकास करने की पाठशाला है एनएसएस, रविन्द्र रंगमंच पर हुए कार्यक्रम में बोले शिक्षा मंत्री डॉ.कल्ला... - Nidar India

बीकानेर : समाज सेवा सरीखे गुणों का विकास करने की पाठशाला है एनएसएस, रविन्द्र रंगमंच पर हुए कार्यक्रम में बोले शिक्षा मंत्री डॉ.कल्ला…

बीकानेरNidarIndia.com रवीन्द्र रंगमंच पर बुधवार को आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना प्लस टू के राज्य स्तरीय प्रधानाचार्य, कार्यक्रम अधिकारी और स्वयंसेवक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र प्रेम, समाज सेवा और परोपकार जैसे गुणों का विकास करने की पाठशाला है।

पंडित नेहरू और डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने नौजवानों की ऊर्जा के रचनात्मक उपयोग, श्रम के प्रति निष्ठा पैदा करने तथा राष्ट्र के विकास में उनकी सक्रिय भागीदारी के उद्देश्य से राष्ट्रीय सेवा योजना शुरू की गई। उन्होंने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवकों का ऐतिहासिक इमारतों के जीर्णोद्धार, पौधारोपण, सफाई, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण सहित विभिन्न विषयों में अहम योगदान रहा है। एनएसएस स्वयंसेवक के रूप में मिले प्रशिक्षण से विद्यार्थियों को समाज सेवा की प्रेरणा मिलती है।

अपने विद्यार्थी जीवन में एनएसएस से जुड़ाव का उल्लेख करते हुए डॉ. कल्ला ने कहा कि दूसरों के लिए जीना ही अर्थपूर्ण जीवन है। परोपकार से बड़ा कोई पुण्य नहीं है और दूसरों को कष्ट देने से बड़ा कोई पाप नहीं है। यह परोपकार का धर्म सिखाता है। उन्होंने युवा पीढ़ी से सामाजिक सोहार्द्र की स्थापना में भागीदार बनने की अपील करते हुए कहा कि राष्ट्र धर्म सर्वोपरि रखते हुए कार्य करें। शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद आदि क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा को तराशें, पूरी लगन से मेहनत करें और अपने देश का नाम रोशन करें।

इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना कई सोपानों को पार करते हुए यहां तक पहुंची है। एनएसएस ने देश को कई अतुलनीय समाज सेवक दिए हैं। स्वयंसेवक औपचारिकताओं में ना बंधे और राष्ट्रसेवा का भाव रखते हुए दिल से सेवा भाव से जुड़ें। उन्होंने नए मतदाताओं से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने की भी अपील की। निदेशक माध्यमिक शिक्षा गौरव अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया और कहा कि एनएसएस स्वयं से पहले समुदाय के कल्याण के भाव को विकसित कर हमारी महान परम्परा का निर्वहन करती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में नैतिक और सामाजिक मूल्यों से संस्कारित युवाओं की आवश्यकता है। एन. एस. एस. ऐसी युवा पीढ़ी तैयार कर रही है।

अतिरिक्त निदेशक रचना भाटिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। एन. एस. एस. स्वयंसेवक के तौर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को समारोह में सम्मानित किया गया। एनएसएस की विवरणिका का भी विमोचन किया गया।

 पुनरीक्षण कार्यक्रम पोस्टर का हुआ विमोचन

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में पोस्टर विमोचन भी किया। समारोह में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) पंकज शर्मा, एस पी भटनागर, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्टेट अधिकारी धर्मेन्द्र जोशी, दुर्गाशंकर आचार्य, सुरेन्द्र सिंह भाटी, रमेश कुमार हर्ष, योगशचन्द्र, सुनील बोड़ा सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में विद्यालयों से शिक्षक उपस्थित रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *