स्वास्थ्य : बीकानेर में सताने लगा डेंगू का डंक, एक दिन में तीन दर्जन केस आने पर प्रशासन हरकत में आया, मोहता सराय से शीतला गेट क्षेत्र तक विभाग की टीम ने चलाई एंटी लार्वा गतिविधियां... - Nidar India

स्वास्थ्य : बीकानेर में सताने लगा डेंगू का डंक, एक दिन में तीन दर्जन केस आने पर प्रशासन हरकत में आया, मोहता सराय से शीतला गेट क्षेत्र तक विभाग की टीम ने चलाई एंटी लार्वा गतिविधियां…

बीकानेरNidarIndia.com जिले में डेंगू अपने पांव पसार रहा है। डेंगू मच्छर का डंक लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इससे अस्पतालों में इन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। डेंगू के डंक की चिन्ता स्वास्थ्य विभाग को भी सता रही है, इसके चलते रविवार को कलक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मिशन अगेंस्ट डेंगू अभियान के तहत मोहता सराय और शीतला गेट क्षेत्र में पहुंची।

सीएमएचओ डॉ.अबरार पंवार के नेतृत्व में स्वास्थ्य दल ने इन क्षेत्रों में एंटी लार्वा गतिविधियां करते हुए बडी तादाद में पनप रहे मच्छरों के लार्वा नष्ट कर जन जागरण किया गया। मौके पर मौजूद जन प्रतिनिधियों व आम जन से अपने घर व आस-पास मच्छरों की रोकथाम करने की अपील की, साथ ही शहर में इस मिशन को गति देने के लिए अधिकारियों से विमर्श किया।

स्वास्थ्य विभाग के दल में शामिल डॉ.अनिल वर्मा, एपिडेमियोलोजिस्ट नीलम प्रतापसिंह, सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक व्यास, मेल नर्स अजय भाटी, भुजिया बाजार डिस्पेंसरी के प्रभारी डॉ दिनेश बिनावरा व स्टॉफ शामिल थे, इस टीम ने सघन एंटी लार्वा गतिविधियाँ करते हुए मच्छरों की फेक्ट्रीयों को बंद करवाया गया। डॉ. अबरार ने आम जन को हिदायत दी कि वे किसी सरकारी कर्मचारी की ओर से मच्छर मारने का इंतजार करने की बजाय इस आसान से कार्य को नियमित रूप से स्वयं करें। पशुओं की पानी की कुण्डियों में खाद्य तेल डाला गया और हर सप्ताह इसे दोहराने का संकल्प दिलाया गया।

प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर


1 दिन में 36 केस का आंकड़ा छूने से चिकित्सा विभाग ही नहीं जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड में आ गया। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शनिवार शाम को ही पूरे विभाग को मिशन मोड पर कार्य करने के निर्देश दे दिए। उन्होंने प्रत्येक डेंगू केस के इर्द-गिर्द 50 घरों में सघन एंटी लारवा गतिविधियां कर मच्छरों के प्रसार को रोकने के निर्देश दिए।

गांव-गांव सघन सर्वे जारी...

डॉ.लोकेश गुप्ता ने बताया कि एक जून से जारी विशेष डेंगू रोधी अभियान के अंतर्गत जिले भर में एंटी लार्वा गतिविधियां की जा रहीं हैं। प्रत्येक पीएचसी-सीएचसी व उपकेन्द्र को अपने-अपने क्षेत्र में मच्छरों की फेक्ट्रियां बंद करवाने के लिए पाबन्द किया गया है। साफ पेयजल पात्रों व स्थानों में टेमीफोस डलवाया गया, रूके हुए गंदे पानी के स्थानों पर एमएलओ डाला गया।  बीकानेर शहर की 117 टीमों सहित जिले में कुल 616 टीमें लगातार कार्य कर रही हैं।  रविवार को आए 24 डेंगू के सहित जनवरी से अब तक कुल 445 केस डेंगू पॉजिटिव ढूंढ निकाले गए हैं।

एंटी लार्वल एक्टिविटी..

डॉ अनिल वर्मा ने आमजन को बताया कि मच्छरों की रोकथाम का सबसे प्रभावी तरीका होता है एंटीलार्वल एक्टिीविटी, जिसके तहत् मच्छरों को पनपने से ही रोक दिया जाता है। इस क्रम में गंदे पानी के एकत्रित होने पर एमएलओ/काला तेल/पाइरेथ्रम छिडकाव, साफ पानी के तालाबों पर बीटीआई, पेयजल में टेमीफोस, खाद्य तेल, घरों में पाइरेथ्रम स्प्रे और जल स्त्रोंतो में मच्छर का लार्वा खाने वाली गम्बूशिया मछली डलवाने का कार्य जोरों पर है। आम जन को इस मुहीम से जुडते हुए एंटी लार्वा गतिविधियों को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना होगा। पक्षियों के लिए रखे जाने वाले परिंडों को सप्ताह में एक बार खाली कर उन्हें बर्तन साफ करने वाले झामे से रगड कर, साफ कर व सुखाकर मच्छर के अण्डे एवं लार्वा नष्ट कर पुन: भरा जाए।

कूलर, फ्रीज के पीछे की ट्रे, गमले, फूलदान इत्यादि के लिए भी यही प्रक्रिया अपनानी जानी चाहिए। इसके साथ ही छत पर रखे टूटे-फूटे सामान, कबाड-टायर इत्यादि को हटाकर पानी एकत्रित होने से रोका जाए। पानी की टंकी और अन्य बर्तनों को ढंक कर रखा जाए जिससे मच्छर उनमें प्रवेश कर प्रजनन न कर सकें।

मच्छरों को पनपने से रोकना होगा…

“गत वर्ष देश भर में डेंगू का प्रकोप रहा है। इसके मद्देनजर हमे अत्यधिक सावधानी बरतनी होगी और मच्छरों को पनपने से रोकना होगा। विभाग अपना पूरा जोर लगा रहा है, आमजन को भी जुडना होगा।”    डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, सीएमएचओ

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *