बीकानेर : पूगल उप जिला अस्पताल में अनुपस्थित मिले कर्मचारी, सीएमएचओ ने किया औचक निरीक्षण, दो चिकित्सक सहित पांच कार्मिकों को थमाए कारण बताओ नोटिस... - Nidar India

बीकानेर : पूगल उप जिला अस्पताल में अनुपस्थित मिले कर्मचारी, सीएमएचओ ने किया औचक निरीक्षण, दो चिकित्सक सहित पांच कार्मिकों को थमाए कारण बताओ नोटिस…

बीकानेरNidarIndia.com पूगल स्थित उप जिला अस्तपाल में शनिवार को कार्मिकों की अनियमितताएं सामने आई, औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे सीएमएचओ डॉ.मोहम्मद अबरार पंवार ने दो चिकित्सकों सहित पांच कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस थमाए हंै।

सीएमएचओ ने बताया कि मौके पर दो चिकित्सक सहित कुल 5 कार्मिक अनुपस्थित मिले। एक चिकित्सक 2 नवम्बर से व दूसरा चिकित्सक 4 नवंबर से अनुपस्थित मिले। लेखाकार प्रहलाद किराडू, आशा सुपरवाइजर अनिता माथुर 1 नवंबर से तो लैब तकनीशियन शुभम दवां 5 नवंबर को बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित चिकित्सकों व कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इस दौरान डीटीओ बीकानेर डॉ. सी.एस. मोदी, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार मीणा व पूगल अस्पताल प्रभारी डॉ लोंग सिंह सोढा मौजूद रहे।

डॉ अबरार ने मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड और अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा कर उचित दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने डेंगू की रोकथाम के लिए एंटी लारवा गतिविधियां सघन करने एवं आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए। डॉ.अबरार ने कोविड से मृत्यु हुए शत प्रतिशत व्यक्तियों के परिजनों को कोविड-19 एक्स ग्रेशिया में 50000 की सहायता दिलवाने के निर्देश दिए। प्रत्येक चिकित्सक कक्ष में सहजन फली पौधे के लाभ दर्शाने वाला पोस्टर लगाने के निर्देश भी दिए।

डॉ.लोंग सिंह सोढा ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 250 की ओपीडी रहती है और 10-15 इनडोर रोगी भर्ती होते हैं जिसमे 80 प्रतिशत चिरंजीवी योजना से लाभान्वित होते हंै। सभी आवश्यक दवाएं व जांचे उपलब्ध थी। जननी सुरक्षा योजना के तहत संस्थान में प्रति माह 125 से 150 डिलिवरी होती है। डॉ.अबरार पँवार ने उपस्थित सभी रोगियों व ग्रामवासियों से फीडबैक लिया और चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के फायदे बताते हुए सभी को इस योजना से जुडने के लिए प्रेरित किया।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *