बीकानेरNidarIndia.com नत्थूसर गेट से करमीसर चौराहे तक सड़क को चौडा करने का कार्य इन दिनों चल रहा है, इसी दौरान वहां पर पानी की मुख्य पाइप लाइन टूट गई। इसके चलते भारी मात्रा में पानी व्यर्थ बह गया। इसके अलावा सड़क निर्माण में बरती जा रही उदासीनता को लेकर आगोर एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के संयोजक मदन मोहन छंगाणी ने शनिवार को संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को अवगत कराया।
संभागीय आयुक्त आज मौके पर पहुंचे और निर्माणाधीन कार्यों का अवलोकन किया। छंगाणी ने अवगत कराया कि इस सड़क का आधा हिस्सा संसोलाव आगोर में से होकर गुजरता है। यह सड़क आगोर को दो भागों में बांटती है, आगोर का दक्षिणी भाग का बरसाती पानी सड़क के नीचे बने तीन अलग अलग पुलों के अंदर से होकर आगोर के उत्तरी भाग में बने मुख्य नाले में आकर मिलता है, इसके बाद तालाब में जाता है। समिति के पदाधिकारियों ने इस बात को लेकर रोष जताया कि सड़क पर बने पुलों का अस्त-व्यस्त कर दिया गया है और मुख्य नाले भी टूट गई है। ऐसे में तालाब में बारिश के पानी की आवक कैसे होगी, साथ ही पाइप लाइन टूटने से मुख्य नाले की दीवार के लिए भी खतरा बना हुआ है।
संभागीय आयुक्त ने दिलाया आश्वासन…
मामले की गंभीरता को देखते हुए संभागीय आयुक्त ने मौके का मुआयना किया और कार्य की तकनीकी खामियों को दूर करने, पानी की आवक सुनिश्चित करने और गुणवत्ता में सुधार का भरोसा आगोर एवं पर्यावरण संरक्षण समिति को दिलाया है।