बीकानेरNidarIndia.com पीपी क्षत्रिय समाज का छठा सामूहिक विवाह समारोह चार नवम्बर को शिव वैली स्थित ज्योतिबा फूले भवन में आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। सोमवार को इस संबंध में पीपी क्षत्रिय सामूहिक विवाह समिति के तत्वावधान में श्री पीपी क्षत्रिय ट्रस्ट की तैयारी बैठक गंगाशहर में हुई।
इस दौरान समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने विचार-विमर्श किया । साथ ही सुझाव भी रखें। समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश बडगुजर ने बताया कि पीपा क्षत्रिय समाज का यह छठा सामूूहिक विवाह सम्मेलन होने जा रहा है, इसमें तुलसी एवं शालिग्राम सहित कुल 13 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधेगें। अध्यक्ष ने बताया कि समिति के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों सहित संपूर्ण पीपा क्षत्रिय समाज में उत्साह का माहौल है। बैठक में निर्णय लिया गया कि वैवाहिक कार्यक्रम आडम्बर रहित, सादगीपूर्ण तरीके से किए जाएंगे। उपाध्यक्ष रामराज टाक ने बताया कि कार्यकर्ताओं की टीम ने बीकानेर शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र नोखा, कोलायत, नापासर, देशनोक, छतरगढ़ सहित अन्य तहसीलों और शहरों में विवाह के निमंत्रण पत्रों का वितरण किया गया। इसके अलावा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्यजनों को निमंत्रण पत्र दिए गए हैं।
बैठक में उपाध्यक्ष रामराज टाक, सचिव राजकुमार कच्छावा, कोषाध्यक्ष शिवदयाल तंवर, राजेन्द्र बडगुजर, धनराज कच्छावा, भीमराज बडगुजर, पूनमचंद कच्छावा, बाबूलाल सोलंकी, भीमराज टाक, राजेन्द्र बडगुजर(मयूर) सहित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।