खेल : माहेश्वरी समाज के खिलाड़ी दिखा रहे दमखम, सोमवार को होंगे फाइनल मुकाबले... - Nidar India

खेल : माहेश्वरी समाज के खिलाड़ी दिखा रहे दमखम, सोमवार को होंगे फाइनल मुकाबले…

बीकानेरNidarIndia.com उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक महासभा की ओर से आयोजित चार दिवसीय खेल महोत्सव के तीसरे दिन रविवार को कई मुकालबे हुए। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मोहता ने बताया कि बाहर से आए हुए सभी खिलाड़ी अपने-अपने खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। मंत्री राकेश जाजू के अनुसार खेल महाकुंभ में बीकानेर के सभी आयु वर्ग के सदस्य अपनी पूरी सक्रियता दिखाते सहयोग दे रहे हैं।

शतरंज में हुई जोर-आजमाईश…

संगठनमंत्री बलदेव मूंधड़ा ने बताया कि ने बताया कि रविवार को शतरंज प्रतियोगिता में 18 वर्ष आयु तक में ऋषि मूंधड़ा विजेता और गोपाल कृष्ण माहेश्वरी उपविजेता रहे। सीनियर वर्ग में अमित कुमार विजेता व हेमन्त करनाणी उपविजेता घोषित किए गए। विशिष्ट खिलाड़ी जो सुन व बोल नहीं सकने वाली कुसुमलता सोनी को विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। कैरम प्रभारी महेश चांडक के अनुसार एकल वर्ग में राजरतन तापडिया ने मनीष चांडक को हराया। डबल के सीनियर वर्ग में राजरतन तापडिया व सुमित राठी ने केशव चांडक व सुधीर चांडक और अनिल मून्धड़ा व प्रमोद चेचाणी ने अंकित चांडक व अखिल चांडक को हराया। कैरम जूनियर वर्ग मेें गौरव भूतड़ा ने दिव्यांश राठी को कड़े मुकाबले में मात दी। क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में ट्रासपोर्ट एक्सप्रेस,एमएन जयपुर,वीएमएसए नागपुर व हैदराबाद वारियर्स ने जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

बैडमिन्टन में यह रहे विजेता…

बैडमिन्टन प्रतियोगिता में जागृति बिहाणी,मानस पेडिवाल,रूद्र राठी,अनुषका माहेश्वरी,राघव माहेश्वरी,गोविन्द मिमाणी,कैलाश,राजेश,भुवनेश कोठारी,लक्ष्य माहेश्वरी ने फाइनल में जगह बनाई। प्रदेश संगठन के कोषाध्यक्ष महेश दम्मानी ने बताया की सोमवार को सभी खेलों में फाइनल मैच खेले जाएंगे।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *