क्राइम : अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ ऑपरेशन चक्रव्यूह, अलग-अलग मामलों में पांच लोग गिरफ्तार, जिले के चार थाना पुलिस की कार्रवाई, डोडा-पोस्त किया जब्त... - Nidar India

क्राइम : अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ ऑपरेशन चक्रव्यूह, अलग-अलग मामलों में पांच लोग गिरफ्तार, जिले के चार थाना पुलिस की कार्रवाई, डोडा-पोस्त किया जब्त…

बीकानेरNidarIndia.com मादक पदार्थों की अवैध रूप से खरीद फरोख्त करने वालों पर जिला पुलिस ने नकेल कस रखी है। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश के निर्देश पर जिलेभर में ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे  से भारी मात्रा में अवैध डोडा-पोस्त सहित नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं।

जामसर थाना क्षेत्र में एक गिरफ्तार…


जामसर पुलिस ने गश्त के दौरान धाडीवाल पेट्रोल पंप के समीप रीको खारा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 10 किलो 200 ग्राम अवैध पोस्त बरामद हुआ, पुलिस अवैध मादक पदार्थ सहित खारा निवासी 40वर्षीय अमरसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में कार्यवाहक थाना प्रभारी सुरेश मील, ग्यासीलाल सउनि, अजय सिंह, जितेन्द्र कुमार, रामनिवास ने भागीदारी निभाई।

नापासर पुलिस थाना…….


पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, सीओ सदर शालिनी बजाज के सुपरविजन में नापासर थाना पुलिस टीम ने नापासर-हिम्मतासर मार्ग पर गाढवाला निवासी भोमाराम पुत्र हरजीराम जाट [71 साल] को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से 900 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है, मामला दर्ज करने के बाद अनुसंधान जारी है। इस कार्रवाई में पुलिस टीम में नापासर थाना प्रभारी महेश कुमार, कष्ण कुमार हैड कांस्टेबिल, बलवान,सुमित कुमार, संदीप कुमार और मोहम्मद आरीफ ने सक्रियता दिखाई।

जसरासर थाना पुलिस की कार्रवाई….

जसरासर थाना क्षेत्र में तीन किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गश्त के दौरान पुलिस ने कुचोर अगुणी निवासी 28 वर्षीय कैलाश पुत्र मुन्नीराम बिश्नोई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 03 किलोग्राम डोडा पोस्त चूरा बरामद किया है। प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है, मामले की जांच नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद कर रहे हैं। पुलिस की इस कार्रवाई में जामसर थाना प्रभारी जगदीश पाण्डर, भागीरथ राम, सतीश कुमार, राहुल, हेमसिंह, सुनिता मकानि. और अशोक कुमार कानि.चालक ने भागीदारी निभाई।

गजनेर पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार…

गजनेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो प्रकरणों में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ०९ किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है। पुलिस ने दरबारी फांटा एनएच 11 और चांडासर की रोही में कार्रवाई की। मामलों में फिरोजपुर के खुईया सरवर गांव निवासी 38 वर्षीय कुलदीप सिंह पुत्र बलवीर सिंह जाट सिक्ख को दबोचा, इसके कब्जे से 06 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त किया गया और पंजाब के फाजिल्का निवासी ढिल्ला सिंह पुत्र दहूद सिंह मजहबी सिक्ख को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 03 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह, जोगाराम, पवन कुमार, हुक्माराम, केसराराम ने भागीदारी निभाई।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *