खेल : खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, माहेश्वरी समाज के खलेकूद महोत्सव का आगाज, देश के कई शहरों से आए समाज के खिलाडी... - Nidar India

खेल : खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, माहेश्वरी समाज के खलेकूद महोत्सव का आगाज, देश के कई शहरों से आए समाज के खिलाडी…

बीकानेरNidarIndia.com उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में शुक्रवार से माहेश्वरी समाज के अखिल भारतीय स्तर का खेल महोत्सव शुरू हुआ।

मुख्य समारोह सींथल में गुरूकुल बीएल मोहता लर्निंग इन्स्टीट्यूट में हुआ,जहां खेल महोत्सव के तहत रेलवे ग्राउण्ड व सादुल क्लब मैदान में क्रिकेट,करणी सिंह इंडोर स्टेडियम में बैडमिन्टन और स्काईबर्ड में कैरम व शतरंज प्रतियोगिताएं हुई जिसमें सभी मैचों में खिलाड़ियों ने जीत के जज्बे के साथ अगले दौर में कदम रखे।

मुख्य समारोह गुरूकुल बी एल मोहता लर्निंग इन्स्टीटयूट सींथल में हुआ। इसमें बतौर अतिथि सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी, अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के महामंत्री संदीप काबरा,प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मोहता,नोखा नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर,शोभा सादाणी सहित संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

वक्ताओं ने कहा कि यह प्रयास सामाजिक एकरूपता की ओर बढता कदम है। प्रदेश मंत्री राकेश जाजू ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में हैदराबाद वारियर्स ने माहेश्वरी स्पोटर्स जूनियर को चार विकेट से हराया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच मनीष कुमार रहे। वहीं दूसरे मैच में गजनेर स्पोटर्स टीम ने सुपर ओवर में माहेश्वरी स्पोटर्स सीनियर को मात दी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए माहेश्वरी स्पोटर्स सीनियर ने 6 विकेट पर 128 रन बनाएं, जबाब में गजनेर स्पोटर्स भी निर्धारित ओवर में 128 रन ही बना सकी। इस मैच में मैन ऑफ द मैच भरत झंवर रहे। वहीं कैरम प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में दिव्यांश राठी,लक्षिता काबरा,लक्ष्य बागड़ी,कृष्णा बागड़ी विजेता,सीनियर वर्ग में प्रमोद चेचानी,नरेश बाहेती,राजकुमार तापडिया, अनिल मूंधड़ा,ओमप्रकाश मालानी,विजय भट्ठड़,मनीष चांडक,मनीष बिहाणी,पंकज चांडक,नारायण मोहता,सुधीर चांडक,केशव चांडक,कैलाश सोमाणी विजेता रहे। सीनियर वर्ग-डबल में रौनक एवम रोहित तापडिया और प्रमोद व अनिल मूंधड़ा ने जीत दर्ज की। उधर नोखा में भी क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। जिसके शुभारंभ अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर व पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीनिवास झंवर शामिल हुए, अतिथियों ने खिलाडियों का परिचय लिया,

बैडमिन्टन के परिणाम…

मीडिया प्रभारी पवन राठी ने बताया कि बैडमिन्टन में जागृति,अथर्व,राघव,शुभम,अमन चांडक, प्रियंका,हर्षिता ने जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *