बीकानेरNidarIndia.com त्योहार की सीजन में रेलवे लंबी दूरी की ट्रेनों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच लगाए है। ताकि लम्बी प्रतीक्षा सूची को देखते यात्रियों को सुविधा मिल सके।




उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 20843/20844, बिलासपुर-भगत की कोठी ट्रेन में बिलासपुर से 01 से 29 नवंबर तक और भगत की कोठी से 05 नवंबर से 03 दिसंबर तक 01 थर्ड एसी कोच की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। ट्रेन संख्या 20845/20846, बिलासपुर-बीकानेर में बिलासपुर से 03 से 26 नवंबर तक और बीकानेर से 06 से 29 नम्बर तक 01 थर्ड एसी कोच की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
Post Views: 83
