बीकानेरNidarIndia.com ऊन उद्योग कंपनी के मालिक से दिवाली के दिन बिजली बिल के नाम पर ऑन लाइन ठगी करने वाले आरोपी से साइबर क्राइम रेस्पांस सेल की टीम ने २६ लाख रुपए होल्ड करवा दिए हैे। साइबर ठग ने ऊन उद्योग इकाई के मालिक से 36 लाख 60 हजार 985 रुपए की ठगी की थीे। उक्त मामले को साइबर क्राइम रेस्पांस सेल की टीम ने चार दिन तक मशक्कत की इसके बाद उन्हें सफलता मिली है, इसमें परिवादी के 70प्रतिशत धन राशि खाते में होल्ड करवा दी गई हैे।





उक्त मामले में कोटगेट पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया था, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्री वूलन इंडस्ट्रीज के अकांउटेंट शुभकरण चौपड़ा ने २४ अक्टूबर को सीसीआरसी को इसकी शिकायत मोबाइल के जरिए दर्ज कराई थी कि उनके पास करीब १:३० बजे एक मैसेज आया कि रात ९:३० बजे तक बिजली का बिल अपडेट करें, नहीं तो कनेक्शन कट जाएगा। अज्ञात शख्स ने अकाउंटेंट को विश्वास में लेकर एक क्वीक स्पोर्ट एप डाउनलोड करवाया,
इसके बाद चौपडा ने उसमें खात नम्बर और पासवर्ड उपलब्ध करवा दिए, इसके तुरंत बाद ही उनका मोबाइल हैक हो गया। इसी दौरान फर्म के बैक ऑफ बड़ौदा के खाते से 27 ट्रांजेक्शन के जरिए 36 लाख 60 हजार 985 रुपए निकाल लिए गए थे। इसकी शिकायत दर्ज होने के साथ ही पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशन में साइबर क्राइम रेस्पांस सेल की टीम ने तत्पर दिखाते हुए ठगी में गए रुपए को होल्ड कराने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। मामले को लेकर सीसीआरसी के उपनिरीक्षक देवेंद्र सोनी की टीम ने बैंक ट्रांजेक्शंस व यूपीआई ट्रांजेक्शंस को ट्रेस कर कोटा शहर पुलिस की मदद से उक्त राशि होल्ड करवाई है। टीम में कांस्टेबल सीताराम व कोटा शहर के नयापुरा थाने के दिनेश ने सक्रिय भागीदारी निभाई


 
	
	
	
	 
				 
													




