बीकानेरNidarIndia.com साइबर क्राइम रेस्पांस टीम की सतर्कता से ऑन लाइन ठगी का शिकार हो रहे लोगों को राहत मिल रही है। नया मामला पवनपुरी निवासी दिनेशचंद्र पांडे के साथ ठगी का है, जिनका साइबर क्राइम रेस्पांस टीम ने 13 दिन की महनत के बाद रुपए रिफंड करवा दिए हैं।




पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार पांडे के पास 14 अक्टूबर को मोबाइल पर एक लिंक आया, जिसे क्लिक करने पर उसके खाते से १ लाख ८९ हजार ९९९ रुपए निकल गए। उन्होंने इसकी शिकायत साइबर क्राइम रेस्पांस सेल के प्रभारी देवेंद्र सोनी से की थी, इसके बाद उनकी टीम ने तकनीकी साधनों की मदद से बैंक ट्रांजेक्शंस व यूपीआई ट्रांजेक्शंस को ट्रेस कर राशि को पहले होल्ड करवा दिया था, अब 27 अक्टूबर को पांडे के खाते मं उक्त राशि रिफंड हो गई है।इसका मैसेज पांडे के मोबाइल पर आ गया है, इसके बाद परिवादी ने सीसीआरसी कार्यालय पहुंचकर पुलिस का आभार जताया है।
