बीकानेरNidarIndia.com माहेश्वरी समाज के राष्ट्रीय स्तर के खेल महोत्सव का आगाज 28 अक्टूबर से बीकानेर में होगा। इसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप से दिया जा रहा है।



इस संदर्भ में बुधवार को उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के पदाधिकारी पत्रकारों से रूबरू हुए। अध्यक्ष बाबूलाल मोहता ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर समाज की खेलकूद गतिविधियां बीकानेर में पहली बार आयोजित की जा रही है, देशभर से समाज के करीब ८५० खिलाडी भागीदारी निभाएंगे। बाहर से आने वाले सभी खिलाडियों के आवास की व्यवस्थाएं की गई है।
साथ ही सम्मान समारोह भी होगा। खेल महोत्सव ३१ अक्टूबर तक चलेगा, इस दौरान क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज इत्यादि खेलों की प्रतियोगिताएं होगी । मोहता ने बताया कि यह प्रतियोगिताएं रेलवे मैदान, सार्दुल क्लब, करणीसिंह स्टेडियम, स्काई बर्ड नाल, गुरुकुल बीएल मोहता इंस्टीट्यूट सींथल और क्रिकेट अकादमी नोखा के मैदानों में होगी। खेल महोत्सव का उद्घाटन सींथल स्थित गुरुकुल बीएल मोहता लर्निंग इंस्टिट्यूट में होगा। विजेता खिलाडियों को १०० ग्राम चांदी का सिक्का और उप विजेताओं को ५० ग्राम चांदी का सिक्का प्रदान किया जाएगा ।प्रेस वार्ता में प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मोहता, प्रदेश मंत्री राजेश जांजू, महेश दम्माणी सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।
मोटिवेशन सेमिनार 30 को
खेल महोत्सव के साथ ही 30 अक्टूबर को रविन्द्र रंगमंच पर ‘हम होंगे कामयाब’ मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित की जाएगी । इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी समाज के युवाओं को संबोधित करेंगे ।



