कला-जगत : आयुर्वेद है सम्पूर्ण चिकित्सा प्रणाली, शतायु वैद्य ठाकुर प्रसाद का किया अभिनंदन, भव सीलम कला संगम संस्था की पहल... - Nidar India

कला-जगत : आयुर्वेद है सम्पूर्ण चिकित्सा प्रणाली, शतायु वैद्य ठाकुर प्रसाद का किया अभिनंदन, भव सीलम कला संगम संस्था की पहल…

बीकानेरNidarIndia.com भव सीलम कला संगम संस्था की ओर से रविवार को 103 वर्षीय वैद्य ठाकुर प्रसााद पारीक का अभिनंदन किया। इस मौके पर संस्था के संस्थापक जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पूर्व अधीक्षण अभियंता ऋषि कुमार ने कहा कि संस्था का मूल उद्देश्य देश की संस्कृति कला,आयुर्वेद लोक कलाएं,स्वस्थ परम्परा आदि को संचित करना है।

दामोदर तंवर ने कहा कि भव सीलम कला संगम विरासत सरंक्षण के लिए संकल्पबद्ध है, इसके तहत ही पारीक चौक स्थित वरिष्ठ वैद्य ठाकुर प्रसाद पारीक का अभिनंदन किया गया है, वैद्य पारीक जीवन के १०३ बसंत देख चुके है, और एकदम स्वस्थ जीवन यापन कर रहे हैं। कार्यक्रम वैद्य पारीक ने कहा कि आयुर्वेद ही एक सम्पूर्ण चिकित्सा है, जो रोग को पूरी तरह से काटने में सक्षम है, जीवन के स्वस्थ, तन्दुरुस्त रहने का राज आयुर्वेद ही है।

इस अवसर पर ठाकुर प्रसाद पारीक के पुत्र कृष्ण पारीक, राम गोपाल बोहरा, उनकी पुत्री चंद्रकला बोहरा, सुमन पारीक, मनोज बोहरा, नेहा कपूर, अर्चना कपूर, कांता तिवारी, राजेश कपूर, अरुणा कपूर,आशीष, आलोक पारीक, पारीक समाज सार्वजनिक संपत्ति ट्रस्ट के पदाधिकारी गिरिराज पारीक और दामोदर तवर ने साफा पहनाकर कर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम में घनश्याम तंवर, चिरायु, आयुषी तंवर सहित सदस्य मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *