राजनीति : खाद्य मंत्री खाचरियावास बीकानेर में बोले 'जनता काम का आंकलन करें, ना कि पार्टियों का, कहा कांग्रेस काम करने में विश्वास रखती है, भाजपा झूठ बेचती है... - Nidar India

राजनीति : खाद्य मंत्री खाचरियावास बीकानेर में बोले ‘जनता काम का आंकलन करें, ना कि पार्टियों का, कहा कांग्रेस काम करने में विश्वास रखती है, भाजपा झूठ बेचती है…

बीकानेर NidarIndia.com राजस्थान सरकार के खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा है कि जनता काम का आंकलन करें, ना कि पार्टियों का, कांग्रेस-बीजेपी काम किसने किया है। जनता इसकी तुलना अवश्य करें। खाचरियावास शुक्रवार को बीकानेर दौर पर थे, इस दौरान सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू हुए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने विकास कार्य कराए हैं, अगले चुनाव में जनता में जाएंगे, तो बताने के लिए काम है, जो दिखता है। खाचरियावास ने भारतीय जनता पार्टी को आडे हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ झूठ बेचती है, उनके पास जनता के पास जाकर गिनाने के लिए कुछ भी नहीं है। प्रदेश में चल रहे सियासी संकट के सवाल पर मंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता तो खुश है, क्योंकि उनके सब काम हो रहे हैं, लेकिन पार्टी में उलझने चलती रहती है, उस समय किस मुर्हूत में सरकार ने शपथ ली थी, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी कांग्रेस का घर देख रही है, उन्हें अपने घर की फिक्र करनी चाहिए, खाचरियावास यही नहीं रूके, उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो शासन पूरा करेगी और २०२३ के चुनावों में फिर बीजेपी को हराकर फिर से सत्ता में आएगी। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी की नेता वसुंधरा राजे फिलहाल जो यात्राएं, मंदिर, दर्शन कर रही है, वो खुद की पार्टी के खिलाफ ही तो कर रही है। खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जो कहते है, उनकी बात के मायने होते हैं।

रिपोर्ट कार्ड पेश करें…

खाद्य मंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र में बीजेपी की सरकार है, राजस्थान से उनके 25 सांसद है, लेकिन इसके बावजूद वो कोई एक-दो काम तो ऐसे गिनाए जो जनता के लिए किए हो। वो अपना रिपोर्ट कार्ड क्यों पेश नहीं करते कि क्या किया-क्या नहीं किया। खाचरियावास ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि आज जो पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, इसकी जिम्मेवार केन्द्र सरकार नहीं तो कौन है। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब इस देश में आटे पर जीएसटी लगाई जा रही है। प्रदेश वार्ता के दौरान केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जयशपाल गहलोत, पार्षद मनोज किराडू सहित कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।

देशनोक में लगाई धोक…

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने शुक्रवार को सुबह देशनोक स्थित विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर के दर्शन कर देश-प्रदेश में खुशहाली एवं अमन-चैन की कामना की। इस दौरान देशनोक नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधडा, करणी मंदिर ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष कैलाशदान, पूर्व अध्यक्ष गिरिराजसिंह बारहठ, सहस्रकरण दान, अशोकदान, छैलु सिंह ने मंत्री खाचरियावास को मंदिर से संबंधित साहित्य भेंट किया और उनका सम्मान किया। इस दौरान जिला रसद अधिकारी भागू राम महला सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *