बीकानेरNidarIndia.com गंगाशहर थाना क्षेत्र में बीते माह दो स्थानों पर नकबजनी की घटना को अंजाम देने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही गिरफ्तार किए गए आरोपियों से सोने, चांदी के जैवरात व क्रेटा गाङी बरामद की गई है, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पहली वारदात २ सितंबर की है, उक्त मामले में गंगाशहर निवासी इंद्रचंद वैद पुत्र छगनलाल ने मुकदमा दर्ज कराया था और दूसरी वारदात का ११ सितंबर को गंगाशहर निवासी हनुमानमल ने दर्ज कराया था। इसके बाद थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने अनुसंधान शुरू किया।
इस दौरान पुलिस टीम ने अज्ञात चोरों का पता लगाया और मामले में जोधपुर के माणक चौक निवासी मोहित कंसारा पुत्र कैलाश चंद कंसारा को केन्द्रीय काराग्रह जोधपुर प्राप्त कर चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त मोहित ने सोने-चांदी के आभूषण नागौर निवासी सुशील कुमार को बेच दिया था, पुलिस ने उक्त व्यक्ति सुशील को भी गिरफ्तार कर आभूषण बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार मोहित कंसारा शातिर नकबजन है, जिसके खिलाफ अलग-अलग थानों में करीब २५ प्रकरण दर्ज है,आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस थाना नयाशहर इलाके में भी चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। जिसके सबंध में पुलिस थाना नयाशहर मे प्रकरण दर्ज है।
यह टीम रही सक्रिय…
नकबजनों को गिरफ्तार करने में गंागशहर थाने के तत्कालीन थानाप्रभारी लक्ष्मणसिंह राठौड, वर्तमान में सदर थाना प्रभारी, गंगाशहर थानाधिकारी नवनीत सिंह, राकेश स्वामी उनि पुलिस थाना गंगाशहर, महावीर प्रताप सिह सउनि पुलिस थाना गंगाशहर, हेतराम हैड कानि. गंगाशहर, रामनिवास कानि. पुलिस थाना गंगाशहर,डीएसटी टीम के दीपक यादव हैड कानि, महावीर सिह हैड कानि सक्रिय रहे।