बीकानेरNidarIndia.com नोखा थाना क्षेत्र में दहेज हत्या के प्रकरण में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में एक आरोपी को पूर्व में पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कालू निवासी बजरंगलाल भार्गव ने उक्त मामले में 01 अक्टूबर को नोखा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, बजरंगलाल ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री सोनू की शादी 24 मई 2021 को जसवंत उर्फ पिन्टू पुत्र राजूराम के साथ हुई थी, आरोप है कि अपनी हैसियत के अनुसार दहेज देने के बाद भी ससुराल पक्ष के लोग उसकी पुत्री को तंग-परेशान करते थे, ससुराल में सोनू को उसका पति जसवन्त, ससुर राजुराम ज्यादा तंग परेशान करते रहते,कई बार उसकी पुत्री के साथ दोनों ने मारपीट भी कई बार की, आखिरकार दहेज के लोभी ससुराल वालों ने उसे मार ही दिया।
मामला दर्ज होने के बाद नोखा वत्ताधिकारी भवानीसिहं इन्दा जांच शुरू की। वृताधिकारी नोखा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश करने के लिए निर्देशित किया गया। प्रकरण में अनुसंधान अधिकारी भवानीसिंह ईन्दा ने मृतका सोनू की हत्या करने के आरोपी नोखा के कुम्हारों के चौक निवासी पति जसवंत को दस्तयाब कर अनुसंधान किया तो, आरोप प्रमाणित हो गया, इसके बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। मामले के दूसरे आरोपी मृतका के ससुर राजूराम पुत्र मांगीलाल जाति भार्गव उम्र 44 साल को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है।