बीकानेरNidarIndia.com ग्रेड पे की मांग को लेकर अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच की ओर से बीकानेर से जयपुर तक निकाला जा रहा पैदल मार्च परसनेउ(चूरू) से स्थगित कर दिया गया है।




संगठन के पदाधिकारियों के अनुसार काबिना मंत्री डॉ.बीडी कल्ला के निजी सचिव ने इस संबंध में एक पत्र के जरिए वार्ता के लिए जयपुर बुलाया है,
इसके बाद चूरू से पैदल मार्च मार्च को स्थगित कर दिया गया है, जयपुर में वार्ता 20 अक्टूबर गुरुवार को प्रस्तावित है। कमल नारायण आचार्य, प्रदेश संयोजक मदन मोहन व्यास, प्रदेश संरक्षक एवं गिरजाशंकर आचार्य उपसंयोजक और प्रदेश प्रवक्ता वार्ता करने के लिए कल रात को जयपुर के लिए रवाना हो गए थे, प्रदेशसंयोजक कमल नारायण आचार्य ने बनाया कि वार्ता सुबह 9 बजे काबिना मंत्री बी.डी. कल्ला के सरकारी निवास, सिविल लाइन जयपुर में होगी। इसके बाद संगठन के पदाधिकारियों ने काबिना मंत्री डॉ.कल्ला का आभार जताया है।
