बीकानेरNidarIndia.com पूगल रोड स्थित सब्जी मंडी स्थित अपनी दुकान पर जा रहे व्यापारी पर जानलेवा हमला करने के दो आरोपियों को नया शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जानकारी के अनुसार इस मामले की रिपोर्ट 15अक्टूबर को पूगल रोड निवासी बरकत अली ने पीबीएम में उपचार के दौरान दिए बयान के जरिए दर्ज कराई थी,
उसने पुलिस को बताया कि वह जब सुबह करीब 05:00 बजे घर से मण्डी स्थित अपनी दुकान जा रहा था तो दो मोटरसाईकिलों पर सवार होकर आए साजिद भुट्टों, इब्राहिम व दो अन्य लोग उतरे उनके हाथों में रॉड व सरिये थे, इसी दौरान साजिद ने सरिये से सिर पर जान से मारने की नियत से वार किया तो अपना उल्टा हाथ आगे दे दिया जिस पर चोट लगी और मैं नीचे गिर गया, इसके बाद सभी लोगों ने मिलकर सरियों व रॉड से जान से मारने की नियत से मारपीट की। जाते हुए इब्राहिम ने उसकी जेब में रखे 50 हजार रुपए छीन लिए, जो उसकी दुकान के थे। मामला दर्ज होने के बाद सहायक उपनिरीक्षक महावीर सिंह ने जांच शुरू की।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशानुसार व अमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर व दीपचन्द वृत्ताधिकारी वृत्त नगर बीकानेर के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी वेदपाल शिवराण पुलिस निरीक्षक थाना नयाशहर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी, जिसने आस पास के सीसीटीवी फुटेज का बारीकि से निरीक्षण किया, मुखबिरो को सक्रिय कर किया, इसके बाद संकलित तत्यों के आधार पर मुख्य आरोपी हैदर अली भाटी पुत्र सलामुदीन भाटी उम्र 29 साल निवासी राजीव नगर सर्वादया बस्ती, टीपु सुल्तान पुत्र शेर मोहम्मद उम्र 32 साल निवासी चौखूंटी रोड प्रताप बस्ती, हाल छोटा राणीसर बास कादरी कॉलोनी मस्जिद के पास श्रीरामसर को चिन्हित कर दोनो आरोपियों के ठिकानो पर लगातार दबिश देकर दस्तयाब गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड लिया गया है, बताया जा रहा है कि व्यापारी बरकत अली की ओर से उधार के पैसे नहीं चुकाने के कारण यह मारपीट की गई।