बीकानेरNidarIndia.com रेलवे स्टेशन के सामने से अपहरण कर मारपीट करने के दो अरोपियों को कोटगेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है, घटना बीते माह की बताई जा रही है।




पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते माह 20 सितंबर को परिवादी गौतम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके बडे भाई अमरचंद 17 सितंबर को लेडी एल्गीन स्कूल के पास स्थित अपनी दुकान बंद पैदल ही अपने दोस्त विशाल के पास रेलवे स्टेशन के समीप गए थे, जहां से उनके दोस्त ने उन्हें ऑटो में बिठाकर घर के लिए रवाना किया, लेकिन दो घंटे तक जब वो घर नहीं पहुंचे तो, उनकी तलाश शुरू की गई इसी बीच उनके पास सूचना आई कि उनके भाई के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति ने मारपीट की है और उनका मोबाइल व अन्य सामान छीन लिया, तलाश के दौरान उनके भाई घायल अवस्था में शोभासर रोड पर मिले थे, जो ट्रोमा सेंटर में भर्ती है। पुलिस ने जांच उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार को सौंपी। इसमें बाद थाना अधिकारी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने जांच शुरू की और पुलिस अधीक्षक कार्यालय की साइबर सैल से दीलीप कुमार हैडकानि की तकनिकी सहायता से अज्ञात आरोपियोंं को ट्रेस आउट कर नामजद किया गया, उक्त मामले में 19 अक्टूबर को दबिश देकर आरोपी संदीप व जयकिशन उर्फ बटला को गिरफ्तार किया गया।
जिसने गहनता से अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार किए गए आरोपी संदीप राव पुत्र भादरराम जाति राव भाट उम्र 21 साल निवासी वार्ड नम्बर 41 नजदीक बिजली कॉलोनी हनुमानगढ हाल नई मस्जिद के पास बजरंग धोरा और जय किशन उर्फ बटला पुत्र राणाराम जाति राव भाट उम्र 20 साल निवासी रोजा लुणकरणसर हाल विवके बाल निकेतन स्कुल के पीछे भाटों का मोहल्ला को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
