बीकानेरNidarIndia.com नोखा के दासनू की रोही में पकडे गए नकली डीएपी बनाने के मामले में बुधवार को नोखा थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। नोखा सीआइ ईश्वरप्रसाद जांगिड़ व उनकी टीम ने पकड़ा।
गौरतलब है कि मंगलवार को नकली डीएपी बनाने का जखीरा कृषि विभाग की टीम ने औचक छापामारी में पकडा था, इस दौरान नकली डीएपी बनाने के 439 कट्टों के साथ जखीरा जब्त किया। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार हुई इस कार्रवाई में सहायक निदेशक अमर सिंह गिल के नेतृत्व में कृषि अधिकारी सुभाष चन्द्र ने नकली डीएपी बनाने का जखीरा पकडा था। मौके पर लगभग एक हजार खाली थैले बरामद हुए, जो कि उत्तम डीएपी व इफको डीएपी ब्रांड के थे, जिनमें नकली डीएपी भरा जा रहा था।
Post Views: 62