बीकानेरNidarIndia.com दीपावली पर्व पर स्वेदशी वस्तुएं अपनाएं इसके लिए स्वदेशी जागरण मंच लोगों को जागरुक कर रहा है। दीपावली के अवसर पर जब बाजार में लोग अधिकतम खरीदारी करते है, इसलिए स्वदेशी जागरण मंच बीकानेर जनजागरण के लिए कई कार्यक्रम करता है।
स्वदेशी जागरण मंच बीकानेर के विभाग संयोजक अशोक जोशी ने बताया कि इस साल ‘स्वदेशी से स्वावलम्बन की ओरÓ विषय को लेकर 15 से 21 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसके तहत 15 व 16 अक्टूबर को पब्लिक पार्क व जस्सूसर गेट पर प्रतिज्ञा के पोस्टर पर 500 लोगों के हस्ताक्षर कराए गए, साथ ही पत्रक व स्वदेशी-विदेशी सामान की सूची का वितरण किया गया। इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच महानगर संयोजक श्रवण राईका, महानगर सह-संयोजक आदित्य विश्नोई, गोरधन सारस्वत तथा जयराम चैधरी, मनोहरसिंह, भवानी सिंह खारा, संतोष यादव, निलेश सोलंकी, कार्तिकेय शर्मा, हरीश खडखोदिया, पूनम, समुद्र अमृतपाल, ओंकार भाटी, कैलाश, राकेश सुथार, रामनारायण आदि शामिल हुए।