बीकानेर: ऊर्जा मंत्री छह दिवसीय दौरे पर मंगलवार को आएंगे, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत... - Nidar India

बीकानेर: ऊर्जा मंत्री छह दिवसीय दौरे पर मंगलवार को आएंगे, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत…

बीकानेरNidarIndia.com ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी 6 दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बीकानेर आएंगे और इस दौरान कोलायत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

ऊर्जा मंत्री भाटी मंगलवार को जयपुर से सीधे देशनोक पहुंचेंगे और सुबह 10 बजे यहां राजकीय महाविद्यालय के नवीन भवन का शिलान्यास, देशनोक नगर पालिका क्षेत्र में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 11 सड़़कों का और नगर पालिका द्वारा किए गए विकास कार्यालयों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद कोलायत में दोपहर 3 बजे राजकीय कन्या महाविद्यालय के नवीन भवन का शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। ऊर्जा मंत्री बुधवार 19 अक्टूबर को सुबह 11 बजे पुलिस थाना रणजीतपुरा का लोकार्पण तथा राजस्व उप तहसील रणजीतपुरा का शुभारंभ करेंगे और दोपहर 2 बजे से उपखण्ड क्षेत्र बज्जू के स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

ऊर्जा मंत्री गुरूवार 20 अक्टूबर को सुबह 11 बजे हंदा में राजकीय महाविद्यालय के नवीन भवन की आधारशिला रखेंगे और राजस्व उप तहसील हंदा का शुभारंभ करने के बाद उपखण्ड कोलायत क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
ऊर्जा मंत्री शुक्रवार 21 अक्टूबर को सुबह 11 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बज्जू के नवीन भवन का शिलान्यास करेंगे तथा ग्राम पंचायत बज्जू खालसा द्वारा करवाएं गए विकास कार्यों का तथा कृषि उपज मण्डी बज्जू द्वारा मण्डी परिसर में करवाए गए विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे।

ऊर्जा मंत्री भाटी शनिवार को सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत मड (कोलायत) के नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे तथा दोपहर 3 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दियातरा (कोलायत) में विधायक निधि कोष व पंचायत मद से निर्मित स्टॉफ क्वार्टर व अन्य निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
ऊर्जा मंत्री रविवार 23 अक्टूबर को सुबह 11 बजे बरसलपुर ब्रांच सड़क निर्माण कार्य का आर.डी. 860 पर शुभारंभ करेंगे।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *