बीकानेर : पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत का जन्म शताब्दी समारोह 23 अक्टूबर को, रविन्द्र रंगमंच पर होगा कार्यक्रम... - Nidar India

बीकानेर : पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत का जन्म शताब्दी समारोह 23 अक्टूबर को, रविन्द्र रंगमंच पर होगा कार्यक्रम…

बीकानेरNidarIndia.com पूर्व उपराष्ट्रपति और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री रहे भैरोंसिंह शेखावत की जयंती पर २३ अक्टूबर को रविन्द्र रंगमंच पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जन्मशताब्दी वर्ष समारोह समिति के संयोजक भाजपा नेता सुरेंद्रसिंह शेखावत ने बताया कि भैरोंसिंह शेखावत का जन्मशताब्दी वर्ष शुरू हो रहा है। इसको देखते हुए श्रृंखला में प्रथम कार्यक्रम रखा गया है ।

श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवानसिंह रोलसहबसर के सानिध्य में होने वाले जयंती समारोह में राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ‘राजस्थान के लोकतांत्रिक विकास में भैरोसिंह शेखावत का योगदानÓविषय पर व्याख्यान देंगे।

बीकानेर सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और भाजपा राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे । राजूवास के पूर्व कुलपति डॉ. एके गहलोत, बार ऐसोसिएशन के सभापति मुमताज अली भाटी और नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई संयुक्त रूप से अध्यक्षता करेंगे। सीएलसी के डायरेक्टर श्रवण चौधरी, पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, राजस्थान मदरसा बोर्ड की पूर्व चेयरमैन मेहरूनिशा टॉक, बीकानेर भाजपा के प्रभारी ओम सारस्वत और उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। एडवोकेट अशोक भाटी ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में शहर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, भा ज पा. देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व जिलाध्यक्ष नंदकिशोर सोलंकी, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, पूर्व जिलाध्यक्ष शशिकांत शर्मा और पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार शामिल होंगे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *