बीकानेरNidarIndia.com अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत शनिवार को नोखा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन किलो मादक पदार्थ जब्त किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ईश्वर प्रसाद पुनि थानाधिकारी नोखा ने पुलिस टीम के साथ गश्त के दौराने रोडवेज बस स्टैण्ड के पास से 03 किलो 300 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया।
लेकिन आरोपी चम्पालाल छींपा (30)साल निवासी करणी माता मंदिर के पास जोरावरपुरा वार्ड नं. 41 मौका से डोडा पोस्त का थैला छोड़कर भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। आरोपी चम्पालाल के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर आरोपी की तलाश जारी हैं, गौरतलब है कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार आदतन अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही, अवैध आग्नेयास्त्रों व अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ओपरेशन ‘साहो’ के तहत पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश बीकानेर रेंज बीकानेर, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशानुसार व सुनील कुमार आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला बीकानेर व भवानीसिंह ईन्दा आरपीएस वृताधिकारी वृत नोखा के निकट सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही व तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को हुई कार्रवाई में ईश्वरप्रसाद पुनि थानाधिकारी, सौभाग्यसिंह सउनि, बलवानसिंह हैड कानि, ओमप्रकाश कानि, रामनिवास कानि, गणेशाराम शामिल थे।