राजस्थान : बीकानेर में शुक्रवार से बहेगी रंगकर्म की धारा, थियेटर फेस्टिवल का होगा आगाज, आएंगे 15शहरों से 500 कलाकार, 25नाटक होंगे मंचित... - Nidar India

राजस्थान : बीकानेर में शुक्रवार से बहेगी रंगकर्म की धारा, थियेटर फेस्टिवल का होगा आगाज, आएंगे 15शहरों से 500 कलाकार, 25नाटक होंगे मंचित…

बीकानेरNidarIndia.com बीकानेर में शुक्रवार से रंगकर्मियों का जमावड़ा लगेगा। अलग-अलग प्रांतों के कलाकार यहां पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। मौका होगा बीकानेर थियेटर फेस्टिवल का। इस आयोजन में देश के 15 शहरों के करीब 500 रंगकर्मी 25 नाटक प्रस्तुत करेंगे। संजना कपूर को समर्पित फेस्टिवल का उद्घाटन समारोह शाम 5 बजे हंशा गेस्ट हाउस में होगा। आयोजन समिति सदस्य हंसराज डागा ने बताया कि फेस्टिवल के पहले दिन शाम 8 बजे चितौडग़ढ़ के नारायण शर्मा के लोक नाट्य तुर्रा किलंगी का मंचन होगा। उन्होंने बताया कि इससे संबंधित सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

गीत-नृत्य की प्रस्तुति से बांधा समां…

फेस्टिवल से जुड़े कार्यक्रमों की शृंखला में गुरुवार को टीएम ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक संध्या हुई। इस दौरान वीणा जोशी ने कत्थक नृत्य, पुखराज स्वामी ने मांड गायन, राजेंद्र जोशी ने सितार वादन, स्वाति भटनागर ने कालबेलिया और भवई नृत्य, केके रंगा ने हास्य विनोद, लालू उपाध्याय ने गीत, अहमदाबाद की टीम ने ढोल पर प्रभावी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मौजूद संभागीय आयुक्त डॉ.नीरज के पवन ने कहा कि बीकानेर को उत्तर भारत की रंग राजधानी माना जाता है। इस शहर ने रंगमंच को तथा रंगमंच ने बीकानेर को विशेष पहचान दिलाई है। बीकानेर थिएटय फेस्टिवल के माध्यम से देश की रंग सकती बीकानेर में साकार हो सकेगी।

आयोजन से जुड़े सुरेंद्र धारणिया ने कहा कि फेस्टिवल के दौरान इस बाद रंग चर्चा, संगोष्ठियों और कार्यशालाओं के माध्यम से रंगमंच से अधिक से अधिक लोगों के जुड़ाव के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
इस दौरान वरिष्ठ रंगकर्मी सुधेश व्यास, आयोजन समन्वयक सुनील जोशी, हिमांशु व्यास, विकास शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे। मुख्य समारोह में शुक्रवार को इसमें अतिथि के रूप में राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष रमेश बोराना, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. नंद किशोर आचार्य, केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी के सदस्य मधु आचार्य, आईपीएस सौरव श्रीवास्तव, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल मौजूद रहेंगे।

पुस्तक दीर्घा होगा नवाचार

फेस्टिवल के दौरान हंशा गेस्ट हाउस में गायत्री प्रकाशन की ओर से ‘पुस्तक-दीर्घाÓ का लगाई जाएगी। प्रकाशन के ‘जन तक सृजनÓ अभियान के तहत आयोजित इस पुस्तक-दीर्घा का उद्देश्य किताबों को पाठकों तक पहुंचाना है। इस दीर्घा में प्रदर्शित पुस्तकें दीर्घा में रहकर ही देखी-पढ़ी जा सकेगी। इनका विक्रय नहीं होगा। ये कृतियां लेखकों को वापस नहीं लौटाई जाएंगी तथा आगामी आयोजन के लिए सुरक्षित रखी जाएंगी। दीर्घा संयोजक हरीश बी.शर्मा ने बताया कि जन तक सृजन का उद्देश्य ऐसे आयोजनों में पुस्तक-दीर्घाएं लगाकर आम लोगों को पुस्तकों से रूबरू करवाना है। दिसंबर में चिल्ड्रन लिटरेचर फेस्टिवल में भी इन पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। अब तक लगभग दो सौ पुस्तकों का संग्रह इस दीर्घा के लिए हो चुका है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *