क्राइम : मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार, नया शहर थाना पुलिस की कार्रवाई... - Nidar India

क्राइम : मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार, नया शहर थाना पुलिस की कार्रवाई…

बीकानेरNidarIndia.com नया शहर थाना क्षेत्र में मारपीट की वारदात को अंजाम देने के दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सहीराम ने नौ अक्टूबर पर्चा बयान के जरिए रिपोर्ट लिखावाई थी कि आठ अक्टूबर को रात करीब साढ़े १० बजे वह मोहनलाल और रमेश के साथ अपनी गाड़ी में किसी रिश्तेदार के यहां करमीसर रुपए देने के लिए जा रहे थे, लेकिन रिश्तेदार घर पर नहीं होने के कारण जब वापस आ रहे थे, तो विवेक बाल स्कूल के समीप भाटों वास के मोड पर शेरूराम भाट ने गाड़ी रुकवाई, जैसे ही गाड़ी से नीचे उतरे तो शेरूराम व आठ-दस अन्य लोगों ने उन पर लाठियों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिससे उन्हें जगह जगह चोटें लगी है।

पुलिस ने पर्चा बयान पर मुकदमा दर्ज कर वेदपाल सउनि ने जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शेरसिंह उर्फ शेरू भाट व राजेश उर्फ रजिया भाट को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफतार किया गया। शेरसिंह उर्फ शेरू भाट बदमाश प्रवृति का है जिसके खिलाफ पूर्व में भी लडाई झगडे व मादक पदार्थों के प्रकरण दर्ज है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *