क्राइम : रुपए दुगने करने का झासा देकर एक लाख हड़पने का अरोपी गिरफ्तार, नया शहर थाना पुलिस की कार्रवाई... - Nidar India

क्राइम : रुपए दुगने करने का झासा देकर एक लाख हड़पने का अरोपी गिरफ्तार, नया शहर थाना पुलिस की कार्रवाई…

बीकानेरNidarIndia.com धोखाधड़ी से ठगी करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। नया शहर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने रुपए दुगने करने का झांसा देकर एक शख्स से एक लाख रुपए हड़प लिए। पीडि़त ने रिपोर्ट दर्ज कराई, इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, इसके कब्जे से २५ हजार नकद राशि भी बरामद हुई।

जानकारी के अनुसार २५ अगस्त को भवानी सिंह नामक व्यक्ति नया शहर थाने में रिपोर्ट लिखावाई थी कि वह पूगल रोड सब्जी मंड़ी में इरशाद अली के यहां पर मुनीम का कार्य करता है, बीते दिनों सुरेन्द्र नामक व्यक्ति मिला और उसने कहा कि वह नोट दुगने करने काम करता है, अगर वह उसके साथ काम करेंगे, तो नोट दुगने-तीगुने करके देगा। आरोप है कि सुरेन्द्र की बातों में आकर भवानी सिंह एक लाख रुपए लेकर उसके कहे अनुसार पीलीबंगा पहुंचा, जहां पर उसने एक मोबाइल नम्बर 9460621932 दिया, और पीलीबंगा पहुंचकर इससे बात करना और रूपये दे देना, साथ तीन लाख रुपए उससे ले लेना। लेकिन पीलीबंगा पहुंचकर बताए गए नम्बरों पर बात की तो दो व्यक्ति मोटर साइकिल पर आए एक लाख रुपए ले गए, साथ ही एक थैली पकड़ा गए, कहा कि इसमें तीन लाख है, लेकिन जब थैली खोलकर देखी तो उसमें मनोरंजन वाले नोट थे।

पुलिस मामला दर्ज कर सहायक उपनिरीक्षक सुरेश कुमार ने जांच शुरू की। वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी के मुख्य आरोपी छत्तरगढ़ के लाखुसर निवासी दीप सिंह उर्फ संदीप सिंह उर्फ सुरेन्द्र सिंह को दस्तयाब कर पूछताछ की, इस दौरान आरोपी की निशान देही से धोखाधड़ी किए गए 25000 हजार रुपए बरामद किए गए। प्रकरण में पूर्व में भी एक आरोपी को गिरफतार किया जा चुका है। कार्रवाई में सुरेश कुमार यादव सउनि पुलिस थाना नयाशहर, छगन कानि पुलिस थाना नयाशहर, अमरसिंह कानि पुलिस थाना नयाशहर शामिल रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *