खेल : खिलाडिय़ों ने दौड़ाए दिमागी घोड़े, श्रीवत्री ने ईरान के तहबाज को बराबरी पर रोका, अन्तरराष्ट्रीय ओपन ग्रांड मास्टर्स शतंरज प्रतियोगिता... - Nidar India

खेल : खिलाडिय़ों ने दौड़ाए दिमागी घोड़े, श्रीवत्री ने ईरान के तहबाज को बराबरी पर रोका, अन्तरराष्ट्रीय ओपन ग्रांड मास्टर्स शतंरज प्रतियोगिता…

बीकानेरNidarIndia.com बीकानेर में चल रही प्रथम अन्तरराष्ट्रीय ओपन ग्रांड मास्टर्स शतरंज प्रतियोगिता में शुक्रवार को खिलाडिय़ों ने मशक्कत की। ए कैटेगरी के आठवें चक्र की समाप्ति के बाद बचुलून और अभिजीत गुप्ता के बीच मैच ड्रा रहा।

राजस्थान शतरंज संघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि दूसरे बोर्ड भारत के अनुज श्रीवत्री ने ईरान के तहबाज अर्श को बराबरी पर रोका। यूएसए के जितादिनोव रासित ने जॉर्जिया के जीएम पेन्टासुलिआ लेवन को हराया।

प्रतियोगिता निदेशक एसएल हर्ष ने बताया कि रूस के जीएम बोरिस और जॉर्जिया के लूका के साथ बराबरी पर ड्रॉ किया। भारत के राम अरविन्द ने वियतनाम के जीएम न्यूयेन डुक होआ को हराया। प्रतियोगिता प्रबंधक पवन महनोत व रमेश भाटी ने बताया कि शुक्रवार को जीएसटी एडिशनल कमिशनर देव कुमार, इनकम टैक्स एडिशनल कमिशनर जेपी चलानिया व आरटीओ नेमीचंद पारीक खिलाडियों का उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंचे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *