रेलवे : इन स्टेशनों पर होगा ट्रेनों का ठहराव, बीकानेर-मदुरै, कोयम्बटूर-जयपुर सहित टेनें इन स्टेशनों पर ठहरेगी... - Nidar India

रेलवे : इन स्टेशनों पर होगा ट्रेनों का ठहराव, बीकानेर-मदुरै, कोयम्बटूर-जयपुर सहित टेनें इन स्टेशनों पर ठहरेगी…

बीकानेरNidarIndia.com यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कुछ ट्रेनों का ठहराव में विस्तार किया है इसमें मदुरै-बीकानेर-मदुरै, कोयम्बटूर-जयपुर-कोयम्बटूर व मैसूरू-जयपुर-मैसूरू ट्रेनें शामगढ और पुणे-जयपुर-पुणे, मुम्बई सेट्रल-जयपुर-मुम्बई सेट्रल व इंदौर-जोधपुर-इंदौर ट्रेन का सुवासरा स्टेशनों पर ठहराव दिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 22631, मदुरै-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन 06 अक्टूबर से मदुरै से प्रस्थान करेगी वह शामगढ स्टेशन पर 03:06 बजे आगमन कर 03:08 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 22632, बीकानेर-मदुरै एक्सप्रेस ट्रेन 09 अक्टूबर से बीकानेर से प्रस्थान करेगी, वह शामगढ़़ स्टेशन पर 02:38 बजे आगमन कर 02:40 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 12969, कोयम्बटूर-जयपुर 07 अक्टूबर से कोयम्बटूर से प्रस्थान करेगी, वह शामगढ़ स्टेशन पर 00:23 बजे आगमन कर 00:25 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12970, जयपुर-कोयम्बटूर ट्रेन 11 अक्टूबर से जयपुर से प्रस्थान करेगी, वह शामगढ़ स्टेशन पर 00:43 बजे आगमन कर 00:45 बजे प्रस्थान करेगी।

ट्रेन संख्या 12975, मैसूरू-जयपुर 06 अक्टूबर से मैसूरू से प्रस्थान करेगी, वह शामगढ़ स्टेशन पर 00:23 बजे आगमन कर 00:25 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12976, जयपुर-मैसूरू 10 अक्टूबर से जयपुर से प्रस्थान करेगी, वह शामगढ़ स्टेशन पर 00:43 बजे आगमन कर 00:45 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 12939, पुणे-जयपुर ट्रेन 09 अक्टूबर से पुणे से प्रस्थान करेगी, वह सुवासरा स्टेशन पर 08:22 बजे आगमन कर 08:24 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12940, जयपुर-पुणे ट्रेन 08 अक्टूबर से जयपुर से प्रस्थान करेगी, वह सुवासरा स्टेशन पर ०५:40 बजे आगमन कर ०५:42 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 12955, मुम्बई सेट्रल-जयपुर 07 अक्टूबर से मुम्बई सेट्रल से प्रस्थान करेगी, वह सुवासरा स्टेशन पर 05:56 बजे आगमन कर 05:58 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12956, जयपुर-मुम्बई सेट्रल ट्रेन 08 अक्टूबर को जयपुर से प्रस्थान करेगी,वह सुवासरा स्टेशन पर ०७:01 बजे आगमन कर ०७:03 बजे प्रस्थान करेगी।

ट्रेन संख्या 12465, इंदौर-जोधपुर ट्रेन 08 अक्टूबर से इंदौर से प्रस्थान करेगी, वह सुवासरा स्टेशन पर 10:13 बजे आगमन कर 10:15 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12466, जोधपुर-इंदौर ट्रेन 08 अक्टूबर से जोधपुर से प्रस्थान करेगी,वह सुवासरा स्टेशन पर ०४:18 बजे आगमन कर ०४:20 बजे प्रस्थान करेगी।

नोट : उपरोक्त ठहराव प्रायोगिक तौर पर छ: माह के लिए दिए जा रहे है, जिसे समीक्षा के बाद आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *