स्वास्थ्य : मिलावटखोरों पर नकेल, कोल्ड स्टोरेज से लिए मावे के नमूने, कमला कॉलोनी में तीन स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई... - Nidar India

स्वास्थ्य : मिलावटखोरों पर नकेल, कोल्ड स्टोरेज से लिए मावे के नमूने, कमला कॉलोनी में तीन स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई…

बीकानेरNidarIndia.com मिलावटखोर अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। त्योहारों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है, शुक्रवार को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कमला कॉलोनी स्थित तीन कोल्ड स्टोरेज पर कार्रवाई की गई। यहां से मावे के नमूने लिए गए। सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार के निर्देश पर कमला कॉलोनी स्थित सन्नो कोल्ड स्टोरेज, प्रीति कोल्ड स्टोरेज व आशा कोल्ड स्टोरेज पर जांच की औचक कार्यवाही की गई है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा ने सभी स्टोर की गहन जांच की। साथ ही स्टोरेज में रखे गए विभिन्न व्यापारियों के मावा टिन से कुल 4 नमूने लिए गए जिन्हें जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला बीकानेर भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के अनुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्टोरेज मालिक को निर्देश दिए कि स्टोर में किस व्यापारी का कितना माल है इसकी सूची कोल्ड स्टोरेज के ऊपर चस्पा की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी प्रकार की मिलावट व सब स्टैंडर्ड खाद्य की आपूर्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यवाही दल में सहायक कर्मचारी सुखदेव सिंह शामिल रहे।

सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार ने बताया कि त्योहार पर आमजन को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण मिठाईयां उपलब्ध हो इसके लिए विशेष रूप से मिठाई और नमकीन की दुकानों, कोल्ड स्टोरेज और फैक्ट्रियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *