
बीकानेरNidarIndia.com आत्म निर्भर भारत की ओर कदम बढ़ाते हुए वर्तमान में कई महिला समूह आगे आ रही है, जो स्वयं के निर्मित उत्पादों को बेचकर स्वरोजगार की ओर अग्रसर है। इसी कड़ी में अब ‘रमणीय बीकानेर प्रदर्शनी’ का आयोजन होने जा रहा है।
इस संदर्भ गुरुवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें जोधपुर से आई तेजस्वनी शेखावत और भूमिका शेखावत ने बताया कि वे पहली बार बीकानेर की धारा पर इस तरह की प्रदर्शनी लगा रही है। यह प्रदर्शनी ८-९ अक्टूबर को दो दिन रविन्द्र रंगमंच के सामने गली में स्थित कपिलधारा मेरिज पैलेस में लगाई जाएगी। सभी स्टॉल महिलाओं की होगी। जिनमें पापड़, बडी सरीखे घेरलू उत्पादों के साथ ही फुटवियिर, अचार, खाखरा, बर्तन, वस्त्र, साडिय़ां, शृंगार सामग्री सहित अन्य जरुरत के उत्पाद भी होंगे। साथ ही बच्चें झूलों का लुत्फ उठा सकेंगे, तो चाट-पकौड़ी, नमकीन सहित खाने-पीने का आनंद भी ले सकेंगे।
भुमिका शेखावत ने बताया कि अब तक ४१ स्टॉल बुक हो चुकी है। इसमें अधिकांश बीकानेर की है, तो कुछ एक जोधपुर, जयपुर और अन्य जिलों की भी है। साथ ही इस प्रदर्शनी में आर्मी वूमन वेलफेयर सोसायटी की महिलाओं को निशुल्क स्टॉल मुहैया कराई जाएगी। शेष स्टॉल का दो से पांच हजार रुपए का तक का शुल्क रखा गया है। शेखावत के अनुसार जोधपुर में इसके सफल आयोजन के साथ ही अब वे बीकानेर में इसे लाई है, भविष्य में अन्य जिलों में भी इसी तरह की प्रदर्शनी लगाएंगी। ताकि जो महिलाएं अपना स्वरोजगार करना चाहिए है, उनको एक मंच मिल सके। जहां पर वो अपने उत्पादों को लोगों तक पहुंचा सके। प्रेस वार्ता में कपिलधारा पैलेस की संचालिका कपिल कुमारी और वसुंधरा सिंह भी मौजूद रही।
