

बीकानेरNidarIndia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई की ओर से शुक्र्रवार को विद्युत उपकरणों का रखरखाव किया जाएगा। इसके चलते सुबह 6:30 से 9:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस दौरान करमीसर गांव, बच्छासर रोड़, राजीव नगर, करमीसर रोड, आदर्श नगर, कोरल गिरधर नगर, करमीसर मस्जिद, कोचर माता मंदिर, ठंगाल भैंरू, करमीसार स्कूल, आदर्श कॉलोनी, शास्त्री नगर डुप्लेक्स कॉलोनी, खान कॉलोनी, नर्सिंग हॉस्टल, पटेल नगर, वीरा सेवा सदन, एमएन कॉलेज, टोल प्लाजा, सागर गांव,
गंगा रिसोर्ट, रिद्धि सिद्धि होटल, गज केसर होटल, पाबू चौक, इंदिरा चौक, वार्ड न 2 भीनासर, सारडा चौक, गौरीजी कुआं, रैगरों का मोहल्ला, मुख्य मार्केट, गंगाशहर 4 पोल, डागा गेस्ट हाउस, खिलाड़ी चौक, हरिजन बस्ती, मेघवालों का मोहल्ला, बाबू चौक, बांठिया गर्ल्स स्कूल, गोलछा मोहल्ला, चांदमल मल बास, भीनासर 4 पोल, मुरली मनोहर मैदान, रामराज्य चोक, सुथारों का बास आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
