बीकानेरNidarIndia.com ब्रदर्स यूथ क्लब और देव इवेंट एंटरटेनमेंट की ओर से रामदेवरा में आठ अक्टूबर को एक शाम द्वारिकाधीश के नाम आयोजित की जाएगी। इसमें बीकानेर सहित पोकरण व अन्य स्थानों आए कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।




आयोजन से जुड़े अनिल ओझा के अनुसार यह कार्यक्रम पंडि़त रामदेव ओझा(लाल टोपी) की स्मृति में रामदेवरा स्थित धर्मशाला में होगा। इसमें श्याम देराश्री,जीतू माली पोकरण, गायक नेमीचंद सहित कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। आयोजक समिति की ओर से कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।। यह आयोजन बीते १2 साल से लगातार हर वर्ष कराया जा रहा है।
पोस्टर का हुआ विमोचन…
कार्यक्रम को लेकर पोस्टर का विमोचन नत्थूसर गेट बाहर स्थित श्री गायत्री माता मंदिर में पंडि़त जुगल किशोर ओझा(पुजारी बाबा) के सान्निध्य में किया गया। भक्ति संगीत संध्या में सरपंच रामदेवरा समुन्द्र सिंह और बीकानेर में पंडित जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) अतिथि के रूप में शामिल होंगे।


