बीकानेर.कोलकाताNidarIndia.com बंगाल में इन दिनों दुर्गापूजा महोत्सव की धूम है। पूजा महोत्सव अब पूरे परवान पर है। हर गली-मोहल्ले में देवी दुर्गा के पाठ, भक्ति गान, मंत्र गूंज रहे हैं। बड़े-छोटे सभी पंडालों में सुख-सृमद्धि करने वाली, राक्षसों का नाश करने वाली सिंह सवारी देवी की साक्षात प्रतिमाएं सभी को अपनी ओर खींच रही है।





इन पंडालों में बंगाल के मूर्तिकार कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का बेजोड़ उदाहरण पेश किया है। कई पंडाल ऐसे है जिनमें इस बार देवी दुर्गा की प्रतिमा के साथ ही महिलाओं, पुरुषों की मूर्तियां भी बनाई गई, जिनमें इतनी बारिकी से कलाकृति तैयार की गई है कि देखने से लगता नहीं है कि ये प्रतिमाएं है, या असली। मूर्ति कला का ऐसा नजारा कभी नहीं भुलने वाला है। इन मूर्तिकारों ने मिट्टी,लकड़ी व अन्य सामग्री से बनाई गई इन प्रतिमाओं में अपनी पूरी तरह से जान फूंक दी है। देखने लगता है सहसा बोल उठेगी।

रिपोर्ट : बीकानेर से रमेश बिस्सा, फोटो-एसएन जोशी, कोलकाता
