बीकानेरNidarIndia.com लूणकनसर तहसील के सोढ़वाली गांव में स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक अर्से से शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं।
पदों की भर्ती के लिए अभिभावकों से लेकर बच्चे तक धरने पर बैठे लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। सभी प्रयास विफल रहने पर स्कूल के विद्यार्थियों ने अंत में जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च करने का निर्णय लिया। मंगलवार को करीब सौ से डेढ़ सौ बच्चे लूणकनसर से बीकानेर के लिए पैदल ही रवाना हो गए।
शासन की हठधर्मिता के खिलाफ भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने रोष जताया है। उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया है। शेखावत ने मामले की निंदा करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री का गृह जिला होते हुए हालात ऐसे है। शेखावत ने रोष जताते हुए कहा है कि वाजिब मांग को मनवाने के लिए बच्चों को पैदल मार्च निकालने तक की नौबत आ गई, इससे ज्यादा संवेदनहीनता और क्या हो सकती है? शेखावत ने इसके लिए शासन को जिम्मेवार ठहराया है।