बीकानेरNidarIndia.com नत्थूसर गेट बाहर गोकुल सर्किल स्थित श्री शिव शक्ति साधना पीठ में चल रही श्रीमद भागवत कथा में शुक्रवार को कथा वाचक कोलकाता प्रवासी पंडि़त शिवकिशन किराड़ू ने अलग-अलग प्रसंगों की व्याख्या की। उन्होंने बाल गोपाल कृष्ण की लीला और माखन चोरी कथा की सप्रसंग व्याख्या की। साथ ही कंस वध सहित प्रसंग सुनाए तो श्रोता मंत्रमुग्द हो गए। पंडि़त किराड़ू ने गोवर्धन पर्वत पूजा और अन्नकूट का महत्व बताया।
संस्था से जुड़े एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने बताया की शनिवार की कथा में श्री कृष्ण और रूखमणी विवाह का प्रसंग की सजीव झांकी निकाली जाएगी। कथा श्रवण के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिव शक्ति साधना पीठ में पहुंच रहे हैं।
Post Views: 86