राजस्थान : हिन्दी में कर सकते है सहजता से कार्य, एलआईसी कार्यालय में मनाया दिवस... - Nidar India

राजस्थान : हिन्दी में कर सकते है सहजता से कार्य, एलआईसी कार्यालय में मनाया दिवस…

बीकानेरNidarIndia.com सागर रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा के मंडल कार्यालय में हिंदी दिवस मनाया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने हिन्दी भाषा को सहज बताते हुए इसका उपयोग करने की बात कही। हिन्दी पखवाड़े का आगाज करते हुए वरिष्ठ मंडल प्रबंधक बीआर पंवार ने कहा कि हमारी जन्मजात भाषा हिन्दी ही है, इस भाषा में सहजता से कार्य कर सकते हैं। जीवन बीमा व्यवसाय को बढ़ाने में हिन्दी भाषा बहुत उपयोगी है, ऐसे में समस्त कार्मिक अपना अधिकाधिक कार्य हिंदी में संपादित करें।

इस अवसर पर विपणन प्रबंन्धक एम एल सोनी ने देश के गृहमंत्री अमित शाह का संदेश पढ़कर सुनाया। प्रबंन्धक वित्त एवं लेखा जेएस हंस ने भारतीय जीवन बीमा निगम के अध्यक्ष एमआर कुमार का संदेश पढ़कर सुनाया। प्रबंन्धक दावा एके छींपा ने भारतीय जीवन बीमा निगम के उत्तर क्षेत्रीय प्रबंन्धक दिनेश भगत की ओर से प्रेषित संदेश पढ़ा।

कार्यालय के वरिष्ठतम अधिकारी वीएस राठौड़ ने कार्मिकों को राजभाषा प्रतिज्ञा दिलवाई। बीकानेर मंडल के प्रबंघक (कार्मिक) अमर सिंह मीना ने बताया कि हिन्दी पखवाड़े के दौरान बीकानेर मंडल के तहत आने वाले पांच जिलों नागौर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू और बीकानेर के करीब 750 अधिकारी एवं कर्मचारी मंडल स्तरीय निबंध एवं कविता प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसके अलावा भी स्थानीय स्तर पर भी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी हिंदी पखवाड़े का समापन 29 सितम्बर को किया जाएगा जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

राजभाषा अधिकारी अशोक बडग़ुजर और प्रशासनिक अधिकारी चम्पालाल ने सभी का स्वागत किया। राजभाषा सहायक शिवशंकर ने सरस्वती वंदना की एवं अपनी स्वरचित कविता हिंदी, हिन्दी और हम का वाचन किया। कार्यक्रम में शौकत अली पंवार,राकेश जोशी,सुभाषचंद्र सांखला,नरेश मीना,संगीत भटनागर आदि मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *